Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस वक्त WWE में अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है और शो में इस इवेंट को लेकर जबरदस्त बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। WWE पहले ही इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर चुकी है।ऐसा लग रहा है कि इस वजह से शो के दौरान काफी बवाल देखने को मिल सकता है। उम्मीद यह भी है कि रेड ब्रांड में फैंस को कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में बैकी लिंच का डैमेज कंट्रोल के किसी मेंबर से सामना हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच ने WWE में वापसी के बाद डैमेज कंट्रोल (बेली, ईयो स्काई & डकोटा काई) के साथ फिउड जारी रखा है। बता दें, बैकी ने विमेंस WarGames मैच में डैमेज कंट्रोल मेंबर्स को ही पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा बैकी लिंच Raw के आखिरी एपिसोड में डैमेज कंट्रोल के साथ ब्रॉल करती हुई दिखाई दी थीं।यही कारण है कि संभव है कि WWE इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाते हुए इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच के डैमेज कंट्रोल के किसी मेंबर के खिलाफ सिंगल्स मैच बुक करके सभी को चौंका सकती है। अगर यह मैच बुक होता है तो यह बैकी का वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच होगा और यह देखना रोचक होगा कि बैकी यह मैच जीत पाती हैं या नहीं।4- Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने जा रहे कई सुपरस्टार्स के नाम सामने आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोफी किंग्सटन ने SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान खुलासा किया था कि वो साल 2023 में होने जा रहे मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। बता दें, अभी तक विमेंस Royal Rumble मैच के लिए एक भी सुपरस्टार का नाम सामने नहीं आ पाया है। वहीं, मेंस Royal Rumble मैच के लिए भी अभी तक केवल कोफी का नाम ही सामने आया है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि WWE इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने जा रहे कई सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा करते हुए सभी को चौंका सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस वजह से Royal Rumble 2023 के लिए काफी हाइप क्रिएट हो जाएगा।3- सैथ रॉलिंस vs ऑस्टिन थ्योरी का यूएस चैंपियनशिप मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते Raw में ऑस्टिन थ्योरी का मजाक उड़ाकर उन्हें यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की थी। हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी ने शो में अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया था। इसके साथ ही ऑस्टिन थ्योरी ने यह भी कहा था कि जब उनकी मर्जी होगी, तभी वो अपना यूएस टाइटल डिफेंड करेंगे।संभव है कि ऑस्टिन थ्योरी इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो शो में एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। यह देखना रोचक होगा कि सैथ रॉलिंस मैच होने पर ऑस्टिन थ्योरी को हराकर यूएस टाइटल वापस हासिल कर पाते हैं या नहीं।2- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस Raw में बियांका ब्लेयर और ओस्का से अलग हो सकती हैंWomen's Wrestling Viewer@TheKipUpBianca Belair vs Alexa Bliss at the Royal Rumble. 1Bianca Belair vs Alexa Bliss at the Royal Rumble. 😶 https://t.co/leAZTHmyv5एलेक्सा ब्लिस WWE में काफी समय से बियांका ब्लेयर और ओस्का के साथ टीम के रूप में काम कर रही हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में एलेक्सा ब्लिस के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला है और इस वक्त उनका ध्यान किसी दूसरी चीज़ पर है। ऐसा लग रहा है कि WWE में ब्रे वायट का एलेक्सा ब्लिस पर प्रभाव पड़ना शुरू हो चुका है।संभव है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान यह प्रभाव काफी बढ़ सकता है और एलेक्सा ब्लिस रेड ब्रांड में बियांका ब्लेयर और ओस्का से अलग होते हुए सभी को चौंका सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा और यह देखना रोचक होगा कि बियांका & ओस्का इस चीज़ को लेकर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।1- WWE Raw में टैग टीम चैंपियनशिप मैच हारने के बाद इलायस और मैट रिडल की जोड़ी टूट सकती हैAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltMatt Riddle and Elias vs The Usos next week! #WWERaw43Matt Riddle and Elias vs The Usos next week! #WWERaw https://t.co/MF4PpOeOyqWWE Raw में इस हफ्ते द उसोज को इलायस और मैट रिडल के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। देखा जाए तो द उसोज बेहतरीन टीम हैं और इस मैच के दौरान उनके पास द ब्लडलाइन का सपोर्ट मौजूद रह सकता है। यही कारण है कि द उसोज इस मैच में इलायस और मैट रिडल को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं।संभव है कि अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बनने में नाकाम रहने के बाद इलायस और मैट रिडल के बीच फूट पड़ सकती है। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के साथ अपनी टीम का अंत करते हुए चौंका सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो संभव है कि इलायस और मैट रिडल के बीच फिउड की शुरूआत हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।