Raw: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद लग रही है। बता दें, रॉ (Raw) के इस एपिसोड में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पहली बार अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा कई मनी इन द बैंक (Money in the Bank) क्वालीफाइंग मैचों का भी आयोजन होना है।यही नहीं, रेड ब्रांड के लिए कोडी रोड्स का बड़ा सैगमेंट भी तय कर दिया गया है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि Raw के इस एपिसोड में कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में मैच के बाद जोई स्टार्क पर बैकी लिंच द्वारा हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते जोई स्टार्क को Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में नटालिया का सामना करना है। जोई स्टार्क अभी तक मेन रोस्टर में अनडिफिटेड रही हैं। ऐसा लग रहा है जोई इस मैच में नटालिया को हराकर विमेंस MITB लैडर मैच में जगह बनाते हुए अपनी स्ट्रीक जारी रख सकती हैं।याद दिला दें, जोई स्टार्क ने इस वक्त बैकी लिंच के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर ली है। जोई स्टार्क की वजह से ही बैकी लिंच को ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ हार मिली थी और जोई ने पिछले हफ्ते Raw में ट्रिश के साथ मिलकर बैकी पर हमला भी किया था। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि बैकी लिंच रेड ब्रांड में जोई स्टार्क के मैच के बाद उनपर जबरदस्त अटैक करते हुए दिखाई दे सकती हैं।4- WWE Raw में जेडी मैकडोनघ vs डॉल्फ जिगलर रीमैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते जेडी मैकडोनग vs डॉल्फ जिगलर मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान जेडी मैकडोनघ ने रिंगसाइड पर डॉल्फ जिगलर पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। बता दें, जेडी और डॉल्फ दोनों ही 10 काउंट से पहले रिंग में नहीं आ पाए थे और इस वजह से रेफरी ने मैच को डबल काउंट के जरिए समाप्त कर दिया था।यही कारण है कि संभावना है कि इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, अगर रीमैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि डॉल्फ जिगलर इस मैच में जेडी मैकडोनघ को तगड़ी फाइट देते हैं या एक बार फिर डॉल्फ का बुरा हाल होने वाला है।3- WWE Raw में मैट रिडल की क्वालीफाइंग मैच में गुंथर की वजह से हार हो सकती हैWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaRUMOR: Gunther’s next opponent in line is Matt Riddle.- Better Wrestling Experience(Photo is a concept)59129RUMOR: Gunther’s next opponent in line is Matt Riddle.- Better Wrestling Experience(Photo is a concept) https://t.co/7sFdbQmCWJWWE Raw में इस हफ्ते मैट रिडल को MITB क्वालीफाइंग मैच में कम्पीट करना है। बता दें, पिछले हफ्ते मैट रिडल के गुंथर के साथ दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिए गए थे। गुंथर ने कहा था कि वो मैट रिडल को MITB ब्रीफकेस जीतते हुए देखना चाहते हैं ताकि मैट उनपर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करें और वो उनसे हारकर कॉन्ट्रैक्ट गंवा दें।हालांकि, गुंथर शायद ही यह रिस्क उठाना चाहेंगे। यही कारण है कि संभावना है कि गुंथर MITB क्वालीफाइंग मैच में दखल देकर मैट रिडल की हार का कारण बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो मैट रिडल अपना बदला लेने के लिए गुंथर के खिलाफ आईसी टाइटल मैच में जगह बनाने की कोशिश कर सकते हैं।2- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर Raw में नज़र आकर कोडी रोड्स का ओपन चैलेंज ठुकरा सकते हैंJust Alyx@JustAlyxCentralLooks like WWE is leaving Cody Rhodes and Brock Lesnar open ended to revisit it at a later date.Honestly? I'm fine with this. I personally think Cody Rhodes should compete for the Money in the Bank briefcase and win the Universal world titles at Summerslam.How's about we… twitter.com/i/web/status/1…23327Looks like WWE is leaving Cody Rhodes and Brock Lesnar open ended to revisit it at a later date.Honestly? I'm fine with this. I personally think Cody Rhodes should compete for the Money in the Bank briefcase and win the Universal world titles at Summerslam.How's about we… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/H9B87qWwxCWWE Raw में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स से ओपन चैलेंज मिला था। अब कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में द मिज़ टीवी पर गेस्ट के रूप में नज़र आने वाले हैं। कोडी रोड्स इस सैगमेंट के दौरान एक बार फिर ब्रॉक लैसनर को दिए ओपन चैलेंज के बारे में बात कर सकते हैं।संभव है कि इसके बाद ब्रॉक लैसनर नज़र आकर कोडी रोड्स के चैलेंज को ठुकरा कर सकते हैं। संभावना यह भी है कि इसके बाद ब्रॉक लैसनर को चैलेंज स्वीकार करने के लिए मजबूर करने के लिए कोडी रोड्स उनपर हमला कर सकते हैं। इस स्थिति में उनका ब्रॉक लैसनर के साथ जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है।1- WWE Raw में सैथ रॉलिंस जजमेंट डे के दखल के बावजूद भी डेमियन प्रीस्ट को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस को जजमेंट डे मेंबर डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। जजमेंट डे चाहेंगे कि किसी भी हाल में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप उनके फैक्शन में आ जाए। यही कारण है कि बाकी जजमेंट डे मेंबर्स का इस मैच के दौरान दखल देखने को मिल सकता है।इस वजह से सैथ रॉलिंस को थोड़ी परेशानी जरूर आ सकती है। हालांकि, सैथ रॉलिंस काफी अनुभवी रेसलर हैं और वो पहले भी इस तरह की परिस्थिति से गुजर चुके हैं। यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि सैथ रॉलिंस मैच में जजमेंट डे द्वारा दखल देने के बावजूद डेमियन प्रीस्ट को हराकर अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।