Raw: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिल सकता है। बता दें, WWE ने पहले ही रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए कई एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) क्वालीफाइंग मैचों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा रेड ब्रांड में इस हफ्ते एक स्टील केज मैच भी देखने को मिलने वाला है।यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में क्या करने वाले हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि WWE ने इस शो के लिए कुछ सरप्राइज तैयार कर रखा है या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में कार्मेला विमेंस Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ #MoneSZN #HayterSZN (-_•)@GOATGOD_1000Candice LeRae vs Michin Mia Yim vs Carmella vs Piper Niven Fatal 4 Way To Qualify to Elimantion Chamber I’m Looking Forward to it.374Candice LeRae vs Michin Mia Yim vs Carmella vs Piper Niven Fatal 4 Way To Qualify to Elimantion Chamber I’m Looking Forward to it.🔥👀 https://t.co/VPldeug2cRपिछले हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान कार्मेला की वापसी देखने को मिली थी। बता दें, कार्मेला इस हफ्ते Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में कम्पीट करती हुई दिखाई देंगी। इस मैच में कार्मेला के अलावा मिचीन, पाइपर निवेन और कैंडिस लेरे हिस्सा लेने वाली हैं।देखा जाए तो ये तीनों भी बेहतरीन सुपरस्टार हैं और मैच जीतना डिजर्व करती हैं। हालांकि, कार्मेला एक चालाक सुपरस्टार हैं और वो मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि कार्मेला Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में चतुराई से जीत हासिल करते हुए सभी को चौंका सकती हैं।4- बैरन कॉर्बिन vs डेक्सटर लूमिस मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते Raw में बैरन कॉर्बिन का जॉनी गार्गानो के खिलाफ मैच देखने को मिला था। JBL इस मैच के दौरान दखल देकर बैरन कॉर्बिन की मदद कर रहे थे। इसके बाद डेक्सटर लूमिस ने एक छोटी सी कुल्हाड़ी दिखाकर JBL को धमकी दी थी और उसी वक्त मैच का पासा पलट गया था।इसके बाद जॉनी गार्गानो ने बैरन कॉर्बिन को रोलअप के जरिए पिन करते हुए हराया था। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते बैरन कॉर्बिन और डेक्सटर लूमिस की दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया जा सकता है। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत हो पाती है।3- बेली को अपने साथियों के दखल की वजह से स्टील केज मैच में हार मिल सकती है View this post on Instagram Instagram Postबेली को पिछले हफ्ते अपने साथी डकोटा काई को बचाने के लिए मजबूरन बैकी लिंच के खिलाफ स्टील केज मैच लड़ने के लिए हामी भरनी पड़ी थी। यह स्टील केज मैच इस हफ्ते Raw में देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में बेली और बैकी लिंच के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल सकती है।इसके अलावा इयो स्काई & डकोटा काई इस मैच में दखल देकर बेली की मदद करने की कोशिश कर सकती हैं। संभव है कि इस वजह से बेली का ध्यान भटक सकता है और इसका फायदा उठाकर बैकी लिंच मैच जीत सकती हैं। इस चीज़ के जरिए बेली और इयो स्काई & डकोटा काई के बीच फूट डाली जा सकती है।2- ऐज & बेथ फीनिक्स का जजमेंट डे के खिलाफ मैच बुक हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postऐज & बेथ फीनिक्स ने Royal Rumble 2023 में वापसी के बाद जजमेंट डे के साथ अपनी दुश्मनी जारी रखी थी। यही नहीं, ऐज & बेथ फीनिक्स पिछले हफ्ते Raw में जजमेंट डे के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड में ऐज & बेथ की जजमेंट डे के साथ हिंसक झड़प जारी रह सकती है।इसके बाद WWE Elimination Chamber के लिए ऐज & बेथ फीनिक्स vs जजमेंट डे (फिन बैलर & रिया रिप्ली) के मिक्स्ड टैग टीम मैच का ऐलान किया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि कोडी रोड्स भी पिछले हफ्ते जजमेंट के साथ दुश्मनी की शुरूआत करते हुए दिखाई दिए थे। यही कारण है कि जजमेंट डे (फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो & रिया रिप्ली) vs ऐज, कोडी रोड्स & बेथ फीनिक्स मैच बुक होने की भी संभावना है।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर नज़र आ सकते हैंWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaBrock Lesnar asks if he's off the air4536258Brock Lesnar asks if he's off the air https://t.co/IOEam8l0O7ब्रॉक लैसनर मेंस Royal Rumble 2023 मैच में ज्यादा देर तक अपना दबदबा बनाए नहीं रख पाए थे और बॉबी लैश्ले ने उन्हें मैच से एलिमिनेट कर दिया था। इस वजह से ब्रॉक लैसनर काफी गुस्सा हो गए थे और वो रिंगसाइड पर बवाल मचाते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने Raw XXX के जरिए WWE टीवी पर वापसी की थी।ऐसा लग रहा है कि बीस्ट इस हफ्ते एक बार फिर Raw में नज़र आकर सभी को चौंका सकते हैं। ब्रॉक लैसनर रेड ब्रांड में नज़र आने के बाद बॉबी लैश्ले पर हमला करते हुए उनसे एलिमिनेट करने का बदला ले सकते हैं। बता दें, ब्रॉक लैसनर के Elimination Chamber इवेंट में कम्पीट करने की अफवाह है। यही कारण है कि संभव है कि इस हमले के बाद WWE इस इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच बुक कर सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।