WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते रॉ (Raw) में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेने जा रहे सभी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ गए थे और इस हफ्ते ये सभी सुपरस्टार्स अपने मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा शो में Rk-Bro और अल्फा अकादमी के बीच एकेडमिक चैलेंज का फाइनल भी होना है।साथ ही, दिग्गज लीटा इस हफ्ते एक बार फिर रेड ब्रांड में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा रिडल का शो में सैथ रॉलिंस से सामना होने जा रहा है और बता दें, ये दोनों ही सुपरस्टार्स Elimination Chamber में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। इसके अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के काफी कुछ होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में क्विज बोल चैलेंज में Rk-Bro की जीत हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन की अनुपस्थिति में रिडल ने अल्फा अकादमी के साथ स्कूटर रेस चैलेंज में हिस्सा लिया था और ओटिस की वजह से रिडल यह चैलेंज हार गए थे। अब इस हफ्ते Raw में Rk-Bro और अल्फा अकादमी के बीच क्विज बोल चैलेंज होने जा रहा है। चूंकि, ऑर्टन पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में नजर नहीं आए थे इसलिए यह देखना रोचक होगा कि इस महत्वपूर्ण चैलेंज के लिए ऑर्टन वापसी करते हैं या नहीं।बता दें, इस हफ्ते Raw में होने जा रहा क्विज बोल चैलेंज इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह चैलेंज हारने पर Rk-Bro को Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिलेगा। इस बात की संभावना ज्यादा है कि Rk-Bro की टीम यह चैलेंज जीतकर चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहेगी। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि चैलेंज जीतने पर Rk-Bro को अल्फा अकादमी के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कब मौका मिलता है।