Raw: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिल सकता है। बता दें, WWE पहले ही रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए दो बड़े सैगमेंट्स का ऐलान कर चुकी है। एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में अपने डार्क कैरेक्टर में आ गई थीं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि ब्लिस इस हफ्ते क्या करने वाली हैं।इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि क्या द ब्लडलाइन एक बार फिर शो में बवाल मचाते हुए दिखाई देंगे। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि बॉबी लैश्ले के स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में Royal Rumble 2023 के लिए एलेक्सा ब्लिस vs बियांका ब्लेयर रीमैच का ऐलान हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते रेड ब्रांड में एलेक्सा ब्लिस vs बियांका ब्लेयर का Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में एलेक्सा ने बियांका और रेफरी पर हमला कर दिया था। यही कारण है कि इस मैच का नतीजा नहीं आ पाया था और अब इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट का ऐलान कर दिया गया है।इस सैगमेंट के दौरान एलेक्सा ब्लिस पिछले हफ्ते अपने खतरनाक रूप में आने के बारे में बात करने वाली हैं। चूंकि, Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का क्लीन अंत नहीं हो पाया था। यही कारण है कि एलेक्सा ब्लिस इस सैगमेंट के दौरान बियांका ब्लेयर के खिलाफ रीमैच की मांग कर सकती हैं। संभव है कि इसके बाद Royal Rumble 2023 के लिए एलेक्सा ब्लिस vs बियांका ब्लेयर के मैच का ऐलान हो सकता है।4- यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को नया चैलेंजर मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था। अब ऑस्टिन थ्योरी इस हफ्ते रेड ब्रांड में अपने अगले कदम के बारे में बात करने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि इस सैगमेंट के दौरान कोई सुपरस्टार दखल देकर ऑस्टिन थ्योरी को चैलेंज पेश कर सकता है।इस तरह WWE Raw में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के अगले स्टोरीलाइन की शुरूआत हो सकती है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार इस हफ्ते रेड ब्रांड में ऑस्टिन थ्योरी के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आने वाला है।3- WWE Raw में द उसोज़ को अगले चैलेंजर मिल सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में द उसोज़ ने ड्रू मैकइंटायर और शेमस को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स रिटेन किए थे। अब द उसोज़ को नए चैलेंजर्स की जरूरत है। बता दें, द उसोज़ पिछले कुछ हफ्तों से Raw में आकर बवाल मचाते हुए दिखाई दिए हैं।संभव है कि द उसोज़ इस हफ्ते रेड ब्रांड में भी नज़र आ सकते हैं। इसके बाद उनके रेड ब्रांड में किसी टैग टीम के साथ अगले फिउड की शुरूआत होती हुई देखने को मिल सकती है। देखा जाए तो रेड ब्रांड में कार्ल एंडरसन & ल्यूक गैलोज, सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन जैसी कई टीमें मौजूद हैं जो कि उनके लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकती है।2- डॉमिनिक मिस्टीरियो का Raw में नया रूप देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postडॉमिनिक मिस्टीरियो का जेल से रिलीज होने के बाद पिछले हफ्ते Raw में वीडियो पैकेज देखने को मिला था। इस वीडियो में डॉमिनिक ने बताया कि जेल में जाकर उनमें बदलाव आया है और इस चीज़ के जरिए उन्होंने अपने कैरेक्टर चेंज के संकेत दिए थे। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में जजमेंट डे का एक भी मेंबर उपस्थित नहीं था।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में डॉमिनिक के साथ बाकी जजमेंट डे मेंबर्स भी दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं, डॉमिनिक मिस्टीरियो की वापसी के बाद उनका नया रूप देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि डॉमिनिक का यह नया रूप फैंस को कितना पसंद आता है।1- WWE Raw में सैथ रॉलिंस अपनी इंजरी पर अपडेट दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस को यूएस चैंपियनशिप मैच के दौरान नी इंजरी हो गई थी। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है। हालांकि, सैथ को हुए इस इंजरी को लेकर अभी तक ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आ पाए हैं।संभव है कि सैथ रॉलिंस चोटिल होने के बाद भी इस हफ्ते Raw में नज़र आते हुए चौंका सकते हैं। इसके बाद उनका सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इस सैगमेंट के दौरान वो खुलासा कर सकते हैं कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है और इस इंजरी की वजह से उन्हें एक्शन से दूर रहना होगा या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।