Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी होने जा रही है। इसके अलावा यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) रेड ब्रांड में ओपन चैलेंज देने वाले हैं। साथ ही, रिडल (Riddle) और थ्योरी (Theory) एक्शन में दिखाई देने वाले हैं।इस हफ्ते Raw में SummerSlam 2022 इवेंट को लेकर भी काफी बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है और संभव है कि शो में इस बड़े इवेंट के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जा सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में जजमेंट डे vs रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक का रीमैच हो सकता हैWWE@WWECLASSIC!!!@reymysterio #WWERaw2926506CLASSIC!!!@reymysterio #WWERaw https://t.co/rcn5wwuOLHWWE Raw में पिछले हफ्ते जजमेंट डे का रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच में रे मिस्टीरियो ने चीटिंग से अपनी टीम को जीत दिलाई थी और यही कारण है कि कंपनी इस हफ्ते रेड ब्रांड में एक बार फिर इन दोनों टीम्स के बीच मैच कराते हुए चौंका सकती है। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में हार के बाद जजमेंट डे ने रे & डॉमिनिक पर हमला कर दिया था।यही कारण है कि अगर इस हफ्ते दोनों टीम्स के बीच मैच होता है तो रे & डॉमिनिक के पास उनके ऊपर हुए हमले का बदला लेने का मौका होगा। हालांकि, कुछ हफ्ते पहले डॉमिनिक के जजमेंट डे जॉइन करने के संकेत दिए गए थे इसलिए संभव है कि रीमैच होने की स्थिति में डॉमिनिक अपने पिता रे मिस्टीरियो को धोखा देकर सभी को चौंका सकते हैं।4- रिडल को Raw में सैथ रॉलिंस की वजह से हार मिल सकती हैWWE@WWEIt's game over for @WWERollins tonight thanks to @SuperKingofBros!#WWERaw2079374It's game over for @WWERollins tonight thanks to @SuperKingofBros!#WWERaw https://t.co/63Y6cwB6cHWWE Raw में पिछले कुछ हफ्तों में सैथ रॉलिंस और रिडल की दुश्मनी खतरनाक रूप ले चुकी है और इस दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला करते हुए भी दिखाई दिए हैं। पिछले हफ्ते Raw में रिडल ने सैथ रॉलिंस पर हमला करके उनके साथ दुश्मनी जारी रखी थी और रिडल को इस चीज़ का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।बता दें, इस हफ्ते Raw में रिडल का Money in the Bank विजेता थ्योरी के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच के काफी शानदार होने की उम्मीद है लेकिन ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस इस मैच में दखल देकर रिडल की हार का कारण बन सकते हैं। संभव यह भी है कि इसके बाद रिडल vs सैथ रॉलिंस के SummerSlam मैच का ऐलान किया जा सकता है।3- WWE Raw में सेड्रिक एलेक्जेंडर & अली को सबक सिखा सकते हैं वीर महान View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार्स अली और सेड्रिक एलेक्जेंडर ने पिछले हफ्ते Raw में वीर महान को काफी परेशान किया था। बता दें, अली & सेड्रिक पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में वीर का खाना लेकर भाग गए थे। इसके बाद वीर महान इन दोनों सुपरस्टार्स का पीछा करते हुए दिखाई दिए थे।ऐसा लग रहा है कि अली & सेड्रिक एलेक्जेंडर को वीर महान को परेशान करने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। संभव है कि वीर महान इस हफ्ते Raw में अली और सेड्रिक पर हमला करके उन्हें सबक सिखाते हुए दिखाई दे सकते हैं। चूंकि, वीर महान ने पिछले कई हफ्तों से कोई मैच नहीं लड़ा है इसलिए संभव यह भी है कि वीर को इन दोनों सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने के लिए बुक किया जा सकता है।2- कोई SmackDown सुपरस्टार WWE Raw में बॉबी लैश्ले के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकता है View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले नए यूएस चैंपियन बन चुके हैं और वो इस हफ्ते Raw में ओपन चैलेंज देने वाले हैं। इस ऐलान के बाद से ही यह अटकलें लगाई जानी शुरू हो चुकी है कि बॉबी लैश्ले के ओपन चैलेंज का जवाब कौन सा सुपरस्टार देने वाला है। संभव है कि कोई SmackDown सुपरस्टार इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के ओपन चैलेंज का जवाब देकर सभी को हैरान कर सकता है।वैसे भी, वर्तमान समय में WWE में ब्रांड स्पिल्ट नियम का उतना महत्व नहीं रह गया है। देखा जाए तो Raw और SmackDown सुपरस्टार्स मौजूदा समय में एक-दूसरे के ब्रांड में अक्सर कम्पीट करते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार लैश्ले के ओपन चैलेंज का जवाब देने वाला है।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट में दखल दे सकते हैं थ्योरी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर की वापसी होने जा रही है। Raw में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट देखने को मिलने वाला है और इस सैगमेंट के दौरान लैसनर SummerSlam में रोमन रेंस के खिलाफ होने जा रहे लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के बारे में बात करने वाले हैं। थ्योरी के इस सैगमेंट के दौरान दखल देने की संभावना बनी हुई है।बता दें, थ्योरी SummerSlam में ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस के मैच के दौरान MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का दावा कर चुके हैं। यही नहीं, थ्योरी ने पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल देकर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन को टीज़ भी किया था। हालांकि, अगर थ्योरी इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट में दखल देने की कोशिश करते हैं तो संभव है कि उन्हें लैसनर के हमले का शिकार होना पड़ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।