Raw: WWE Raw का इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस हफ्ते एक बार फिर रॉ (Raw) का हिस्सा होंगे। इसके अलावा रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए कई मैचों का भी ऐलान कर दिया गया है।यही कारण है कि इस हफ्ते Raw का धमाकेदार एपिसोड देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में रिक बूग्स एक बार फिर आसानी से द मिज़ को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरिक बूग्स Raw में वापसी के बाद आसानी से द मिज़ को हराने में कामयाब रहे थे। इसके बाद द मिज़ ने पिछले हफ्ते Raw में बहाना दिया था कि अगर वो सूट में नहीं होते तो रिक बूग्स को हरा देते। जल्द ही, एडम पीयर्स ने इस हफ्ते के लिए द मिज़ vs रिक बूग्स मैच बुक कर दिया।देखा जाए तो इस मैच के जरिए द मिज़ के पास रिक बूग्स से अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा। हालांकि, रिक बूग्स काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि संभावना है कि रिक बूग्स इस मैच में द मिज़ को एक बार फिर आसानी से हराते हुए सभी को चौंका सकते हैं।4- सैथ रॉलिंस WWE Raw में द मिज़ टीवी सैगमेंट के दौरान लोगन पॉल को मैच के लिए चैलेंज सकते हैंLogan Paul@LoganPaullook at this dude @WWERollins329251640look at this dude @WWERollins https://t.co/PMh6MDGEbRलोगन पॉल ने Royal Rumble 2023 मैच में सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट कर दिया था। इसके बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो चुकी है और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दे चुके हैं। बता दें, सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में द मिज़ टीवी का हिस्सा होंगे।ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस इस सैगमेंट के दौरान लोगन पॉल के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए उन्हें काफी भला-बुरा कह सकते हैं। यही नहीं, सैथ रॉलिंस Raw में लोगन पॉल को मैच के लिए चैलेंज करते हुए चौंका सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो WWE WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच कराना चाहती है इसलिए संभव है सैथ द्वारा चैलेंज किए जाने पर लोगन मैच लड़ने के लिए हामी भर सकते हैं।3- विमेंस टैग टीम मैच के बाद जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता हैPW Chronicle@_PWChronicleAsuka, Carmella, & Nikki Cross vs. Liv Morgan, Raquel Rodriguez, & Natalya is scheduled for next Monday's episode of #WWERaw.73Asuka, Carmella, & Nikki Cross vs. Liv Morgan, Raquel Rodriguez, & Natalya is scheduled for next Monday's episode of #WWERaw. https://t.co/Qo6vyWwqzzWWE Raw में इस हफ्ते ओस्का, निकी क्रॉस & कार्मेला की टीम का सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में राकेल रॉड्रिगेज, लिव मॉर्गन & नटालिया की टीम से सामना होना है। बता दें, ये सभी 6 सुपरस्टार्स विमेंस Elimination Chamber 2023 मैच का हिस्सा हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस मैच के बाद रिंग में ब्रॉल की स्थिति पैदा हो सकती है। इस ब्रॉल के जरिए सभी 6 विमेंस सुपरस्टार्स विमेंस Elimination Chamber मैच जीतने का दावा पेश कर सकते हैं। यही नहीं, इस चीज़ के जरिए इस मैच को लेकर भी काफी हाइप क्रिएट होगा।2- ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी हो सकती हैWrestle Tracker@wrestletracker1Becky Lynch, Lita and Trish Stratus vs Damage CTRL, anyone? #SmackDown #WWE8519Becky Lynch, Lita and Trish Stratus vs Damage CTRL, anyone? 😍#SmackDown #WWE https://t.co/bD7wPCg9cKलीटा ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी करते हुए बैकी लिंच को बेली के खिलाफ स्टील केज मैच में जीत दिलाई थी। देखा जाए तो बेली इस हार से काफी गुस्सा होंगी। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में वो डैमेज कंट्रोल मेंबर्स इयो स्काई & डकोटा काई के साथ मिलकर बैकी लिंच & लीटा पर अटैक कर सकती हैं।इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस चौंकाने वाली वापसी करते हुए बैकी लिंच & लीटा को डैमेज कंट्रोल के हमले से बचा सकती हैं। संभव है कि लीटा की वापसी के बाद WWE Elimination Chamber 2023 में डैमेज कंट्रोल vs बैकी लिंच, लीटा & ट्रिश स्ट्रेटस मैच बुक कर सकती है। बता दें, रिपोर्ट्स में भी Elimination Chamber इवेंट में यह मैच कराने का जिक्र किया गया है।1- WWE Raw में हर्ट बिजनेस द्वारा ब्रॉक लैसनर पर अटैक हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते Raw में नज़र आकर बॉबी लैश्ले पर हमला कर दिया था। इसके बाद बीस्ट उन्हें Elimination Chamber 2023 मैच का कॉन्ट्रैक्ट सौंप करके वहां से चले गए थे। अब इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन Raw में MVP के साथ आकर हर्ट बिजनेस का रीयूनियन कर चुके हैं। वहीं, बॉबी लैश्ले भी हर्ट बिजनेस जॉइन करने के संकेत दे चुके हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले रेड ब्रांड में हर्ट बिजनेस के साथ मिलकर ब्रॉक लैसनर पर हमला करके अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। हमला होने की स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि बीस्ट खुद का बुरा हाल होने से बचा पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।