4- एंजल गार्जा और नाया जैक्स का रोमेंटिक एंगल देखने को मिले और शायना इससे गुस्से हो
पिछले हफ्ते एंजल गार्जा ने मैंडी रोज़ और डैना ब्रुक को फूल देने की कोशिश की थी लेकिन नाया जैक्स ने इसे छीन लिया था। साथ ही WWE ने यहां से भविष्य में गार्जा और नाया का लव एंगल टीज़ किया था।
WWE इस चीज़ को जारी रखते हुए फैंस को सरप्राइज कर सकता है। इस हफ्ते एंजल गार्जा और नाया जैक्स एक बार फिर बैकस्टेज सैगमेंट में नजर आ सकते हैं और शायना बैजलर इससे गुस्सा हो सकती हैं।