Raw का अगला एपिसोड काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। कंपनी अब अपने अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज के लिए स्टोरीलाइन बना रहा है। इस इवेंट में Raw और SmackDown सुपरस्टार्स के बीच मैच होने वाले हैं। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में WWE ने सर्वाइवर सीरीज के लिए मुकाबलों की घोषणा की थी।Raw के इस एपिसोड से पीपीवी के लिए बिल्डअप देखने को मिलेगा। WWE ने Raw के अगले एपिसोड के लिए कुछ बड़ी चीज़ों का ऐलान कर दिया है। कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे वहीं WWE चैंपियन प्रोमो कट करते हुए नजर आएंगे। साथ ही कई अन्य स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए नजर आने वाली हैं।We're getting Sami Zayn Vs Bobby Lashley at Survivor Series.... You know what that means...😂😂🤣 pic.twitter.com/wTgfuJp8Nk— ASHUTOSH (@THENJPWGUY) October 27, 2020ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो डेनियल ब्रायन SmackDown में हुए जानलेवा हमले के बाद कर सकते हैंWWE जरूर ही रेड ब्रांड के इस एपिसोड को खास बनाना चाहेगा। इसके चलते वो कुछ बड़े सरप्राइज प्लान कर सकता है। सरप्राइज और शॉक्स से जरूर ही एपिसोड खास बनेगा और फैंस इसे पसंद करेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।5- Raw में मुस्तफा अली नए US चैंपियन बन जाएं#WWERaw's #USChampion @fightbobby will look to bring the HURT to #SmackDown's #ICChampion @SamiZayn at #SurvivorSeries! https://t.co/M16IciocLz pic.twitter.com/Ay1UZZiMZy— WWE (@WWE) October 27, 2020इस समय रेट्रीब्यूशन के लिए हर चीज़ गलत जा रही हैं लेकिन अगर यहां उनके लीडर चैंपियन बन जाते हैं तो जरूर ही भविष्य में ग्रुप मजबूत होगा। खैर, सर्वाइवर सीरीज के लिए बॉबी लैश्ले का सामना सैमी जेन से देखने को मिलेगा। दोनों सुपरस्टार्स पहले काफी अजीब स्टोरीलाइन में थे और दोनों के मुकाबले को याद करके उस खराब स्टोरीलाइन का ध्यान आता है।ऐसे में हर कोई सर्वाइवर सीरीज के लिए लैश्ले और जेन के मुकाबले के लिए उत्साहित नहीं है। WWE इसके चलते अली को यहां टाइटल दे सकता है। साथ ही बॉबी लैश्ले और सैमी जेन दोनों ही हील है। ऐसे में अली को Raw में चैंपियन बनाकर WWE सबको सरप्राइज कर सकता है।ये भी पढ़ें- WWE Raw प्रीव्यू: रोमन रेंस को मिलेगी चेतावनी, दिग्गज की होगी चौंकाने वाली हार?