WWE लगभग एक साल बाद ड्राफ्ट लेकर आया है। SmackDown के अंतिम एपिसोड से ड्राफ्ट की शुरुआत देखने को मिली थी। अब Raw के एपिसोड में ड्राफ्ट 2020 का अंतिम दिन आयोजित किया जाने वाला है। हर कोई Raw के एपिसोड के लिए उत्साहित है। SmackDown के एपिसोड ने उम्मीद से काफी अच्छा काम किया था।इस वजह से माना जा सकता है कि Raw का एपिसोड भी देखने योग्य रहेगा। WWE ने कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। Raw के एपिसोड में एक ड्यूल-ब्रांड बैटल रॉयल देखने को मिलेगा जिसकी विजेता असुका को विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगीं। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस का Raw में फेयरवेल देखने को मिलेगा। रेट्रीब्यूशन के लीडर अली भी प्रोमो कट करते हुए नजर आएंगे।C’mon man. You guys broke up the New Day?!? The fugggggg pic.twitter.com/2kcx52z7sX— Renee Paquette (@ReneePaquette) October 10, 2020इन धमाकेदार चीज़ों और ड्राफ्ट की वजह से लग रहा है कि Raw का एपिसोड काफी अच्छा रहने वाला है। इसके बावजूद अगर SmackDown के एपिसोड की तरह कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिलते हैं तो Raw का मजा दोगुना हो जाएगा। इसलिए हम 5 सरप्राइज के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकते हैं।5- अली और रेट्रीब्यूशन Raw में न्यू डे पर हमला करेंHello, Kofi. https://t.co/Kzeid4JCuH— Mustafa Ali / Adeel Alam (@AliWWE) October 10, 2020कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स अब Raw ब्रांड का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में अली जरूर ही कोफी से अपना बदला लेना चाहेंगे। दरअसल, अली की जगह पिछले साल एलिमिनेशन चैंबर मैच में कोफी को डाला गया था।यहां से रेसलमेनिया 35 में उनके WWE चैंपियन बनने के सफर की शुरुआत देखने को मिली थी। अली ने कोफी के Raw में ड्राफ्ट होने के बाद स्टोरीलाइन टीज़ की थी। ऐसे में Raw में रेट्रीब्यूशन अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए न्यू डे पर हमला कर सकता है।ये भी पढ़ें:- WWE Raw प्रीव्यू: शील्ड का पूर्व सदस्य कहेगा 'गुडबाय', फेमस सुपरस्टार पर फिर होगा खतरनाक अटैक?