Raw का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। WWE ने एपिसोड के लिए कई सारी बड़ी चीज़ें तय कर दी हैं। Raw के एपिसोड में WWE ड्राफ्ट 2020 के दूसरे और अंतिम दिन का आयोजन किया जाएगा।
इस एपिसोड को कंपनी जरूर ही खास बना रही हैं। अच्छे मुकाबले और सैगमेंट्स बुक हो गए हैं, साथ ही SmackDown के एपिसोड की तरह कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और जे उसो के बीच 'आई क्विट' हैल इन ए सैल मैच देखने को मिल रहा है
WWE ने SmackDown के एपिसोड में कुछ बड़े सरप्राइज दिए थे और इस वजह से यहां पर भी कुछ खास देखने को मिल सकता है। खैर, आइए WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।
- Raw में WWE ड्राफ्ट का दूसरा दिन
WWE ने SmackDown के एपिसोड से ड्राफ्ट की शुरुआत की थी। ये एपिसोड काफी अच्छा था और कई सारे सुपरस्टार्स को अपना नया ब्रांड मिला और कुछ सुपरस्टार्स अपने पुराने शो के साथ बने रहे। सैथ रॉलिंस, रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक और बियांका ब्लेयर के रूप में SmackDown को नए सुपरस्टार्स मिले।
इसके साथ ही Raw में एजे स्टाइल्स, नेओमी, न्यू डे, द मिज़ और जॉन मॉरिसन के रूप में नए सुपरस्टार्स आए। दोनों शोज़ को ड्राफ्ट के पहले दिन से काफी ज्यादा फायदा हुआ। पहले दिन 20 सुपरस्टार्स ड्राफ्ट हुए। खैर, Raw के एपिसोड में 30 या उससे ज्यादा सुपरस्टार्स ड्राफ्ट होंगे। Raw के ड्राफ्ट पूल में कई बड़े सुपरस्टार्स शामिल है।
Raw में आयोजित होने वाले ड्राफ्ट में एलिस्टर ब्लैक, शार्लेट फ्लेयर, कीथ ली, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस, रेट्रीब्यूशन, एलेक्सा ब्लिस, डेनियल ब्रायन, ब्रे वायट, मैट रिडल, लार्स सुलिवन, इलायस और ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत अन्य बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया जाने वाला है। इस वजह से कहा जा सकता है कि ड्राफ्ट के पहल दिन के मुकाबले दूसरा दिन ज्यादा रोचक और महत्वपूर्ण होगा। SmackDown के एपिसोड में कई बड़े निर्णय लिए गए थे और Raw में भी ऐसा हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- 10 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ड्राफ्ट 2020 के पहले दिन SmackDown और Raw ने नहीं लिया
- Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच
असुका ने हाल ही में जेलिना वेगा को हराकर विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन को खत्म किया है। अब उन्हें एक नए चैलेंजर की तलाश होगी। ऐसे में ड्यूल-ब्रांड बैटल रॉयल देखने को मिलने वाला है। इस बैटल रॉयल में Raw और SmackDown की सभी सुपरस्टार्स शामिल हो सकती हैं।
ऐसे में किसी अन्य ब्रांड की सुपरस्टार के जीतने के ज्यादा चांस है। असुका के लिए पिछले कुछ समय में अच्छी चैलेंजर सामने नहीं आई हैं। ऐसे में अब उम्मीद है कि कुछ अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी।
- Raw में केविन ओवेंस vs एलिस्टर ब्लैक (नो DQ मैच)
केविन ओवेंस और एलिस्टर ब्लैक की Raw में स्टोरीलाइन चल रही है और अब ड्राफ्ट के अंतिम दिन के साथ स्टोरीलाइन का भी अंत हो सकता है। दोनों सुपरस्टार्स अब अपनी पूरी भड़ास निकाल पाएंगे क्योंकि ये एक नो DQ मैच होगा।
एलिस्टर ब्लैक के अलावा केविन इस समय द फीन्ड के साथ भी स्टोरीलाइन में है। ऐसे में द फीन्ड Raw के एपिसोड में आकर दोनों सुपरस्टार्स के मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। साथ ही वो ओवेंस की हार का बड़ा कारण बन सकते हैं।
- सैथ रॉलिंस कहेंगे Raw को अलविदा
सैथ रॉलिंस काफी समय से Raw का हिस्सा रहे हैं और उन्हें SmackDown में ड्राफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में रेड ब्रांड के एपिसोड में उनका फेयरवेल देखने को मिलेगा। 2016 में सैथ को Raw में ड्राफ्ट किया गया था।
इसके बाद से ही वो Raw ब्रांड का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसे में अब वो लंबे समय बाद अपनी नई शुरुआत करेंगे। द शील्ड के पूर्व सदस्य अंतिम बार Raw में नजर आएंगे और यहां से उनके महत्वपूर्ण करियर का एक हिस्सा खत्म हो जाएगा।
- Raw में रेट्रीब्यूशन के लीडर अली प्रोमो कट करेंगे
पिछले हफ्ते अली और MVP के मैच के दौरान रेट्रीब्यूशन की एंट्री हुई थी। इस दौरान पता चला था कि रेट्रीब्यूशन ने असली लीडर अली है। हर कोई ये जानकर काफी ज्यादा हैरान था। इसके बाद हर जगह अली और उनके ग्रुप के बारे में बात हो रही थी।
Raw में आखिर अली अब अपनी बात रख पाएंगे। इसके साथ ही पता चलेगा कि उन्होंने रेट्रीब्यूशन को किस वजह से तैयार किया है। इस कारण से सैगमेंट देखने योग्य रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:- WWE ड्राफ्ट में मचे बवाल ने फैंस को किया हैरान, आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं