रोमन रेंस ने SmackDown के एपिसोड में बड़ी घोषणा की। यहां से पता चला कि हैल इन ए सैल में रोमन रेंस और जे उसो के बीच 'आई क्विट' मैच देखने को मिलने वाला है। पहली बार रोमन रेंस और जे उसो के बीच 'आई क्विट' मैच होगा और यहां से बड़ा इतिहास रचा जाएगा। पहले ही रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोचक थी और इस शर्त ने मुकाबले को ज्यादा रोचक बना दिया गया है।
दोनों सुपरस्टार्स के बीच क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में मैच देखने को मिला था। इस मैच में रोमन रेंस को जीत मिल गयी थी क्योंकि जिमी उसो ने अपने भाई पर टॉवल डाल दिया था। लग रहा था कि स्टोरीलाइन का अंत हो गया है लेकिन जे उसो और रोमन की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते रही। दोनों के मैच में अब कोई भी इंटरफेयर करने वाला सुपरस्टार्स नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- 'सबसे बड़े हाथों' वाले सुपरस्टार ने 1 साल बाद WWE में वापसी करते हुए मचाया बवाल,3 सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटा
ऐसे में सैल के अंदर दोनों भाई यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ने वाले हैं। हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर WWE ने मुकाबले में 'आई क्विट' स्टीप्यूलेशन को क्यों जोड़ा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से मुकाबले में नई शर्त को डाला गया।
#5 रोमन रेंस और जे उसो को पिछले मुकाबले से ज्यादा महत्वपूर्ण मैच बनाना था
जब WWE इस मैच को हैल इन ए सैल मैच के रूप एडवर्टाइज करता तो शायद ही फैंस उतना उत्साहित हो पाते। WWE ने अब मैच के लिए 'हाईएस्ट ऑफ स्टेक्स' और 'आई क्विट' टैग लाइन को भी जोड़ दिया है। रोमन रेंस और जे उसो पहले ही अच्छा मैच दे चुके हैं।
ऐसे में उन्हें और कुछ बड़ा करना था। इस वजह से WWE ने नई स्टीप्यूलेशन डालकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को ज्यादा रोचक बना दिया है।
ये भी पढ़ें;- 10 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ड्राफ्ट 2020 के पहले दिन SmackDown और Raw ने नहीं लिया