WWE SmackDown में इस साल के ड्राफ्ट का पहला दिन देखने को मिला। कई सुपरस्टार्स का ब्रांड बदल गया, तो बहुत सारे सुपरस्टार्स को उनके ब्रांड ने रिटेन किया। इस बीच ड्राफ्ट के बीच SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा।
यह भी पढ़ें: WWE Draft, Part-1: SmackDown और Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट
शो में दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, तीन सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी हुई और साथ ही में SmackDown में फैंस को नए चैंपियंस भी देखने को मिले। हालांकि पूरा एपिसोड ड्राफ्ट के इर्द-गिर्द ही घूमा।
ड्राफ्ट अभी खत्म नहीं हुआ है और इसका दूसरा पार्ट अगले हफ्ते होने वाले Raw के एपिसोड में होगा। Raw के एपिसोड के बाद ही दोनों ब्रांड की पिक्चर साफ हो पाएगी। हालांकि इससे पहले हम हर हफ्ते की तरह उन बातों के ऊपर नजर डालेंगे जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए बताई।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 9 अक्टूबर, 2020
#) SmackDown में हुए WWE ड्राफ्ट में फेमस टैग टीम हुई अलग
न्यू डे लगभग 6 साल से एक साथ है और उन्होंने इस बीच WWE में काफी कुछ हासिल किया है। वो WWE इतिहास की सबसे ग्रेटेस्ट टैग टीम में से एक हैं। सबसे ज्यादा समय तक टैग टीम चैंपियन रहने वाले न्यू डे ने एक बार फिर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
हालांकि उनकी जीत के बाद इस बात का ऐलान हो गया कि जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया है और बिग ई SmackDown ब्रांड का ही हिस्सा रहेंगे। इससे एक बात तो साफ है कि बिग ई को सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर बड़ा पुश मिलने वाला है और SmackDown में रहकर ही सिंगल्स स्टार के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि Raw में रहते हुए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को किस तरह आगे लेकर जाया जाता है।
अगले हफ्ते SmackDown में न्यू डे अपना फेयरवेल मैच लड़ने वाले हैं, तो देखना होगा कि आगे क्या इस स्टोरीलाइन में देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 9 अक्टूबर, 2020