7 बड़ी बातें जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा
WWE SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा

WWE SmackDown में इस साल के ड्राफ्ट का पहला दिन देखने को मिला। कई सुपरस्टार्स का ब्रांड बदल गया, तो बहुत सारे सुपरस्टार्स को उनके ब्रांड ने रिटेन किया। इस बीच ड्राफ्ट के बीच SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा।

यह भी पढ़ें: WWE Draft, Part-1: SmackDown और Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट

शो में दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, तीन सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी हुई और साथ ही में SmackDown में फैंस को नए चैंपियंस भी देखने को मिले। हालांकि पूरा एपिसोड ड्राफ्ट के इर्द-गिर्द ही घूमा।

ड्राफ्ट अभी खत्म नहीं हुआ है और इसका दूसरा पार्ट अगले हफ्ते होने वाले Raw के एपिसोड में होगा। Raw के एपिसोड के बाद ही दोनों ब्रांड की पिक्चर साफ हो पाएगी। हालांकि इससे पहले हम हर हफ्ते की तरह उन बातों के ऊपर नजर डालेंगे जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए बताई।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 9 अक्टूबर, 2020

#) SmackDown में हुए WWE ड्राफ्ट में फेमस टैग टीम हुई अलग

न्यू डे लगभग 6 साल से एक साथ है और उन्होंने इस बीच WWE में काफी कुछ हासिल किया है। वो WWE इतिहास की सबसे ग्रेटेस्ट टैग टीम में से एक हैं। सबसे ज्यादा समय तक टैग टीम चैंपियन रहने वाले न्यू डे ने एक बार फिर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

हालांकि उनकी जीत के बाद इस बात का ऐलान हो गया कि जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया है और बिग ई SmackDown ब्रांड का ही हिस्सा रहेंगे। इससे एक बात तो साफ है कि बिग ई को सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर बड़ा पुश मिलने वाला है और SmackDown में रहकर ही सिंगल्स स्टार के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि Raw में रहते हुए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को किस तरह आगे लेकर जाया जाता है।

अगले हफ्ते SmackDown में न्यू डे अपना फेयरवेल मैच लड़ने वाले हैं, तो देखना होगा कि आगे क्या इस स्टोरीलाइन में देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 9 अक्टूबर, 2020

#) साशाा बैंक्स और बेली का मैच अब हैल इन ए सैल में होगा

पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि ड्राफ्ट के साथ ही बेली और साशा बैंक्स की फिउड खत्म हो जाएगी। हालांकि WWE ने ऐसा नहीं करके बहुत सही फैसला लिया। इसके अलावा इस बात का ऐलान भी किया गया कि साशा बैंक्स SmackDown का ही हिस्सा रहने वाली हैं। बेली का अभी भी ड्राफ्ट में आना अभी बाकी है

साशा बैंक्स ने बेली को हैल इन ए सैल के अंदर मैच के लिए चैलेंज किया और इस मैच के लिए यह शर्त बिल्कुल सही है। हैल इन ए सैल में उम्मीद की जा सकती है कि नया चैंपियन देखने को मिले, क्योंकि बेली को चैंपियन बने हुए लगभग एक साल हो चुका है।

#) एजे स्टाइल्स एक बार फिर SmackDown को छोड़ने वाले हैं

एजे स्टाइल्स ने SmackDown में रहते हुए दो बार WWE चैंपियनशिप जीती, लेकिन फिर उन्हें Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया। इसके बाद पॉल हेमन के साथ विवाद के कारण उन्हें फिर से SmackDown में शिफ्ट किया गया। पॉल हेमन अब SmackDown में रोमन रेंस के साथ हैं, तो उम्मीद थी कि स्टाइल्स का ब्रांड बदला जा सकता है।

ड्राफ्ट में हुआ भी कुछ वैसा ही और एजे स्टाइल्स को Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया। इसका मतलब साफ है कि वो अब आईसी चैंपियनशिप की पिक्चर से बाहर हो गए हैं और देखना होगा कि Raw में जाकर वो किस रोल में नजर आते हैं। वो निश्चित ही एक बड़े सुपरस्टार हैं और WWE को उनका इस्तेमाल काफी सही तरीके से करना चाहिए।

#) लार्स सुलिवान की SmackDown में वापसी

लार्स सुलिवान को SmackDown में आखिरी बार जून 2019 में देखा गया था, जिसके बाद चोट के कारण वो बाहर चल रहे थे। हालांकि उन्होंने SmackDown में चौंकाने वाली वापसी करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अब उम्मीद की जा रही है कि लार्स सुलिवान अब SmackDown में ही रहेंगे और उनके लिए यह अच्छा भी रहेगा। सुलिवान ने वापसी करते हुए रिडल और हार्डी पर अटैक किया। हालांकि देखना होगा कि उनके लिए कंपनी ने क्या सोच रखा है।

#) सैथ रॉलिंस का SmackDown में ड्राफ्ट होना

चार साल बाद सैथ रॉलिंस किसी दूसरे ब्रांड में नजर आएंगे और अब वो SmackDown का हिस्सा बन गए हैं। WWE में ड्राफ्ट की वापसी के बाद सैथ रॉलिंस उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल थे, जिनका ब्रांड कभी नहीं बदला था।

हालांकि उनके लिए यह आखिरकार बदल गया और इस ड्राफ्ट में ब्रांड बदलने वाले वो पहले सुपरस्टार भी रहे। उनके जाने से Raw में फर्क पड़ेगा, लेकिन यह गेम चेंजिंग मूव जरूर है।

पहले ऐसा लग रहा था कि रॉलिंस और मिस्टीरियो फैमिली की फिउड अब खत्म हो गई है, लेकिन रे और डॉमिनिक को भी SmackDown में ही ड्राफ्ट किया गया है। इसी वजह से अब SmackDown में यह फिउड जारी रह सकती है।

#) SmackDown में केविन ओवेंस और द फीन्ड के साथ क्या हुआ

द फीन्ड ने SmackDown में आखिरकार अपना पहला मैच लड़ा और उनका मुकाबला केविन ओवेंस के खिलाफ हुआ। यह उम्मीद के मुताबिक मेन इवेंट में ही हुआ। हालांकि यह स्टोरीलाइन थोड़ी कंफ्यूज कर रही है।

एक तरफ द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस को साथ में देखते हुए काफी अच्छा लग रहा है। हालांकि इस स्टोरीलाइन को लेकर कोई सिगनल शो में नहीं मिला। इसके अलावा फीन्ड और केविन ओवेंस दोनों ही ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं थे। अब Raw का इंतजार है, जहां निश्चित ही कुछ धमाकेदार देखने को मिल सकता है।

#) रोमन रेंस ने SmackDown में अपना नया साइड दिखाया

रोमन रेंस का मौजूदा किरदार पिछले कुछ सालों में उनका बेस्ट रूप है। बिग डॉग के फैंस उनका यह ही रूप पिछले कुछ साल से देखना चाहते थे। रोमन रेंस ब्लूब्रांड का ही हिस्सा रहने वाले हैं। उनके अलावा जे उसो भी SmackDown का ही हिस्सा होने वाले हैं। हालांकि अब हैल इन ए सैल का इंतजार है, जोकि काफी ब्रूटल होने वाला है।

रोमन रेंस ने अबतक काफी शानदार काम किया है और उन्होंने अपने भाई जे उसो के खिलाफ मैच के लिए आई क्विट शर्त भी जोड़ दी है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में जो रोमन रेंस ने किया, उसके बाद तो अब इंतजार हैल इन ए सैल का है कि वो अपना कौन सा रूप पीपीवी में दिखाते हैं।

Quick Links