इस हफ्ते हुआ SmackDown के एपिसोड का इंतजार फैंस को बेसब्री से था। इसके पीछे की वजह WWE ड्राफ्ट रही। WWE ने पहले ही SmackDown और Raw के एपिसोड के लिए ड्राफ्ट का ऐलान कर दिया था। यह एक ऐसा समय होता है, जब दोनों ब्रांड नई तरीके से शुरुआत कर सकते हैं और फैंस को भी नई स्टोरीलाइन देखने को मिलती है।
SmackDown के एपिसोड में ड्राफ्ट के 4 राउंड देखने को मिले, जिसमें कई सुपरस्टार्स के ब्रांड को बदला गया, तो फेमस टैग टीम को अलग भी कर दिया गया। ड्राफ्ट 2020 के अलावा SmackDown के एपिसोड में कई जबरदस्त मुकाबले तो देखने को मिले ही, लेकिन साथ में तीन सुपरस्टार्स ने चौंकाने वाली वापसी भी की।
यह भी पढ़ें: WWE Draft, Part-1: SmackDown और Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट
हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इससे पहले SmackDown में रोमन रेंस ने अपने भाई के खिलाफ होने वाले खतरनाक मैच के लिए अहम शर्त को जोड़ते हुए इस मैच में फैंस की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ा दी।
इसके अलावा SmackDown में दो चैंपियनशिप के लिए बड़े मुकाबले भी देखने को मिले। मेन इवेंट में द फीन्ड का मैच केविन ओवेंस के खिलाफ हुआ। यह फीन्ड का SmackDown में पहला मैच भी रहा।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 9 अक्टूबर, 2020
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर: