पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन काफी बढ़िया रही। शो में बहुत से बड़े सुपरस्टार्स जैसे इलायस, एलेक्सा ब्लिस और शेमस की वापसी देखने को मिली। पिछला हफ्ता दोनों ब्रांड के लिए जिस प्रकार का रहा, उससे यह कहा जा सकता है कि इस हफ्ते की रॉ भी स्मैकडाउन की तरह ही धमाकेदार हो सकती है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस और जॉन सीना की तरह बनना चाहता है ये पूर्व चैंपियनसर्वाइवर सीरीज में बुरी तरह से ब्रांड वॉर हारने के बाद रॉ में भी बहुत सी दिलचस्प चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।आइये जानें इस हफ्ते के शो में क्या शानदार होता हुआ दिख सकता है।#5 रूबी रायट रॉ में बैकी लिंच पर हमला करके चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंI spent 9 amazing months in @WWENXT and I couldn’t be more grateful for that time. Since then my friends and other amazing performers have taken it to new heights! And tomorrow it’s premiering on the @USA_Network at 8/7c! #WEARENXT pic.twitter.com/F2OLkpcQK4— Ruby Riott (@RubyRiottWWE) September 18, 2019बैकी लिंच और असुका के बीच चैंपियनशिप को लेकर मुकाबला सही नहीं रहेगा। असुका और कायरी सेन पहले ही अपने टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव शार्लेट फ्लेयर और उनके साथी के खिलाफ कर रही हैं।दूसरी ओर रूबी रायट, बैकी लिंच के लिए काफी एक शानदार चैलेंजर साबित हो सकती हैं। उनका रिंग में प्रदर्शन काफी अच्छा है। जब वह अपनी चोट के कारण बाहर थीं तो उन्हें फैंस ने भी बहुत याद किया था। यह भी कहा जा सकता है कि रूबी जैसा चैलेंजर ही बैकी के लिए अच्छा रहेगा।साल 2020 की शुरुआत में रूबी और लिंच में मुकाबला देखने को मिल सकता है। अगर उन्होंने बैकी को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया तो वह मेन रोस्टर की बहुत बड़ी सुपरस्टार बन जाएंगी। हालाँकि, ऐसा होने की सम्भावना तो थोड़ी कम है क्योंकि लिंच WWE की सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं जबकि राइट के लिए ऐसा कहना सही नहीं होगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं