पिछले हफ्ते रॉ(Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा और लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति में WWE अपने दोनों शो, रॉ और स्मैकडाउन मेें स्टोरीटेलिंग के जरिए फैंस को उत्साहित करने की कोशिश कर रहा है। यही कारण है कि WWE पिछले कुछ समय में अपने शोज़ के जरिए फैंस से काफी हद तक कनेक्ट करने में कामयाब रहा है।ये भी पढ़ें:- 3 चीजें जो WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के रिटायरमेंट सेरेमनी के दौरान देखने को मिल सकती हैअगर इस हफ्ते के रॉ की बात करे तो इस हफ्ते रॉ में कई ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं, साथ ही बैकलैश पीपीवी के लिए बिल्ड-अप भी इस हफ्ते जारी रहेगा। इसके अलावा इस हफ्ते राॅ में रे मिस्टीरियो की रिटायरमेंट सेरेमनी है और अब जबकि, सैथ राॅलिंस इस सैगमेंट को होस्ट करेंगे, यह देखना रोचक होगा कि इस सैगमेंट में क्या होने वाला है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते राॅ के एपिसोड में देखने को मिल सकती है।5- WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा रॉ में आकर जेलिना वैगा की फैक्शन ज्वाइन करेंNo. I don’t. https://t.co/ZaaOt0z0XT— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) May 2, 2020सैमी जेन इस वक्त WWE से दूर हैं और वह आने वाले लंबे समय तक सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा की टीम को लीड नहीं कर पाएंगे। यही नहीं, जब तक उनकी वापसी होगी तब तक WWE में काफी बदलाव आ जाएगा। संभावना है कि शिंस्के नाकामुरा सुपरस्टार्स ट्रेड रूल के जरिए रॉ का हिस्सा बन सकते हैं। एजे स्टाइल्स भी कुछ समय पहले इसी रूल के जरिए स्मैकडाउन का हिस्सा बने थे।#HHH25 pic.twitter.com/qaUN7N3vqn— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) April 25, 2020आपको बता दें, शिंस्के नाकामुरा की इंग्लिश ठीक न होने के कारण सैमी जेन के साथ उनकी टीम बनाई गई थी। अब जबकि, सैमी जेन अनुपस्थित हैं, वो इस हफ्ते रॉ में आकर जेलिना वैगा की फैक्शन ज्वाइन कर सकते हैं। जेलिना वैगा के फैक्शन में शामिल होने से न केवल शिंस्के नाकामुरा को फायदा होगा बल्कि इससे इस फैक्शन की स्टार पॉवर भी बढ़ जाएगी।