पिछले हफ्ते रॉ (RAW) के मेन इवेंट में हुए रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) vs ट्रिपल एच (Triple H) के मैच के दौरान एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने बड़ी वापसी की थी। आपको बता दें, ब्लिस की वापसी से ठीक पहले एरीना में अंधेरा छा गया और ट्रिपल एच के स्लैजहैमर में आग लग गई थी। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस रिंग में खड़ी नजर आई जो कि काफी गुस्से में थी। एलेक्सा ब्लिस के वापसी से रैंडी ऑर्टन काफी हैरान हो गए थे और इसके बाद ब्लिस ने उनपर फायरबॉल से हमला कर दिया था।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार द फीन्ड के लिए WrestleMania 37 में 5 धमाकेदार प्रतिदंद्वीआपको बता दें, रैंडी ऑर्टन ने TLC 2020 पीपीवी में द फीन्ड को जलाने के बाद एलेक्सा ब्लिस को भी जलाने के संकेत दिए थे। अब जबकि, ब्लिस की वापसी हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि वह आगे क्या कदम उठाने वाली है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रैंडी ऑर्टन पर फायरबॉल से किये गए हमले के बाद WWE RAW में देखने को मिल सकती है।5- रैंडी ऑर्टन की वजह से एलेक्सा ब्लिस WWE RAW में मैच हार जाएंगीThis Monday is going to be a busy one for Little Miss Bliss. 😈 @AlexaBliss_WWE battles #WWERAW #WomensChampion @WWEAsuka in a non-title match AND prepares for her 🔥 fallout with @RandyOrton! @USA_Network pic.twitter.com/cNDPkntV2A— WWE (@WWE) January 16, 2021जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस हफ्ते RAW में एलेक्सा ब्लिस, RAW विमेंस चैंपियन असुका के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच का हिस्सा हैं। फैंस यह जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं कि इस मैच में ये दोनों विमेंस स्टार एक-दूसरे का किस प्रकार सामना करने वाली हैं। कई लोगों का यह भी मानना है कि ब्लिस आने वाले समय में असुका को हराकर नई RAW विमेंस चैंपियन बन सकती हैं और इसकी शुरुआत इस हफ्ते रेड ब्रांड में होने वाली है।ये भी पढ़ें: 5 विमेंस WWE स्टार्स जो एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ फ्यूड में रैंडी ऑर्टन की मदद कर सकती हैंहालांकि, पिछले हफ्ते RAW में ब्लिस ने जिस तरह रैंडी ऑर्टन पर फायरबॉल से हमला किया था, इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है कि इस हफ्ते एलेक्सा ब्लिस vs असुका के मैच में रैंडी ऑर्टन के दखल की वजह से ब्लिस मैच हार सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।