Raw: WWE Raw का इस हफ्ते अच्छा एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में बैकी लिंच (Becky Lynch) विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहीं। इसके अलावा King of the Ring टूर्नामेंट का ऐलान हुआ। यही नहीं, रेड ब्रांड में एक बड़ा धोखा देखने को मिला।
इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिए गए। यही नहीं, WWE ने Raw में आने वाले समय के लिए कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।
5- क्या टॉमैसो चैम्पा WWE Raw में हील टर्न लेने वाले हैं?
ऑसम ट्रुथ ने इस हफ्ते Raw में टॉमैसो चैम्पा & जॉनी गार्गानो को हराकर अपना वर्ल्ड टैग टीम टाइटल रिटेन किया। इस मुकाबले के बाद गार्गानो ने ऑसम ट्रुथ से हाथ मिलाया। हालांकि, टॉमैसो उनसे हाथ मिलाए बिना ही रिंग के बाहर चले गए और यह देखकर जॉनी भी नाखुश नज़र आए।
इस चीज़ के जरिए चैम्पा ने शायद हील टर्न लेने के संकेत दे दिए हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस चीज़ का उनके गार्गानो के साथ टीम पर क्या असर पड़ने वाला है। इस चीज़ पर निगाहें होंगी कि क्या टॉमैसो चैम्पा Raw में जॉनी गार्गानो के साथ मिलकर हील टर्न लेने वाले हैं या फिर वो जॉनी पर अटैक करके विलन बनने की शुरूआत करेंगे।
4- क्या बैकी लिंच कुछ ही समय के लिए WWE में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं?
इस हफ्ते Raw में हुए बैटल रॉयल मैच में लिव मॉर्गन के जीत हासिल करके नया विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने की अफवाहें थीं। हालांकि, बैकी ने इस मुकाबले के अंतिम पलों में लिव को एलिमिनेट करते हुए विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली। लिंच के चैंपियन बनने के बाद फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
देखा जाए तो द मैन से ज्यादा लिव मॉर्गन के चैंपियन बनने का मतलब बनता था। संभव है कि WWE लिव को किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में चैंपियन बनाना चाहती हो और यह बैकी लिंच को Raw में वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए बुक करने की बड़ी वजह हो सकती है। अगर ऐसा है तो बैकी किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मॉर्गन के हाथों अपना टाइटल गंवा सकती हैं।
3- लुडविग काइजर को WWE में सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश मिलने वाला है?
इस हफ्ते Raw में इम्पीरियम को न्यू डे के खिलाफ टैग टीम मैच में हार मिली। न्यू डे मेंबर जेवियर वुड्स ने इम्पीरियम के जियोवानी विंची को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, मुकाबले के बाद लुडविग काइजर ने जियोवानी पर जबरदस्त हमला करते हुए सभी को हैरान कर दिया।
इस चीज़ के जरिए शायद इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम का अंत हो चुका है। ऐसा लग रहा है कि WWE के पास लुडविग के लिए सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़े प्लान मौजूद हैं। काइजर का मौजूदा कैरेक्टर भी काफी शानदार है और उन्हें अच्छी बुकिंग मिलती है तो वो सिंगल्स स्टार के रूप में काफी सफलता हासिल कर सकते हैं।
2- पूर्व WWE आईसी चैंपियन गुंथर बन सकते हैं अगले किंग ऑफ द रिंग
गुंथर ने इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद आईसी चैंपियनशिप हारने का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे दवाब हट गया है। इसके साथ ही उन्होंने इस साल King of the Ring टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का ऐलान करते हुए इसे जीतने का दावा किया। उन्होंने यह भी कहा कि वो King of the Ring बनकर इसकी वैल्यू बढ़ाने में मदद करेंगे।
देखा जाए तो रिंग जनरल का कैरेक्टर King of The Ring बनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यही कारण है कि वो यह टूर्नामेंट जीतने की रेस में सबसे आगे हैं। वैसे भी, गुंथर को हराना इतना आसान नहीं है और शायद ही कोई सुपरस्टार उन्हें यह टूर्नामेंट जीतने से रोक पाएगा।
1- WWE में जजमेंट डे छोड़ने वाले हैं डेमियन प्रीस्ट?
रिया रिप्ली को ब्रेक पर गए हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और उनकी अनुपस्थिति में जजमेंट डे में दरार बढ़ने लगी है। डेमियन प्रीस्ट ने इस हफ्ते Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना की हार के बाद रिकोशे और एंड्राडे पर हमला कर दिया। जल्द ही, प्रीस्ट ने कहा कि उन्हें उन दोनों की जरूरत नहीं है।
डेमियन ने बैकस्टेज भी कहा कि उन्हें जजमेंट डे की जरूरत नहीं है। इस चीज़ के जरिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने इस फैक्शन को छोड़ने के संकेत दे दिए हैं। हालांकि, अगर डेमियन प्रीस्ट जजमेंट डे छोड़ते हैं तो इस फैक्शन की ताकत आधी रह जाएगी।