WWE में इस हफ्ते हुआ रॉ का एपिसोड कुछ खास नहीं था लेकिन इस एपिसोड को रॉ का सबसे बुरा एपिसोड भी नहीं कहा जा सकता। हालांकि, इस हफ्ते रॉ में पिछले हफ्ते स्मैकडाउन की तुलना में एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी के लिए ज्यादा बिल्ड-अप देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE मैच जो कोरोना महामारी के कारण आगे के लिए टाल दिए गए इसके अलावा इस हफ्ते शो की शुरुआत कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग से हुई जबकि इस शो के मेन इवेंट में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। यही नहीं, इस हफ्ते WWE के टॉप शो रॉ से कई बड़े सुपरस्टार्स अनुपस्थित थे, हालांकि इस हफ्ते रॉ में इन सुपरस्टार्स की ज्यादा कमी नहीं खली।इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते रॉ के शो में काफी कुछ देखने को मिला और आइए एक नजर डालते हैं उन 5 बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों मे बताई।5.WWE दो हारने वाले सुपरस्टार्स की टीम बनाने की कोशिश कर रहा हैGame face firmly ON.#WWERaw @RubyRiottWWE pic.twitter.com/y3FrkFrXsW— WWE Universe (@WWEUniverse) June 30, 2020WWE में वापसी के बाद से ही रूबी रायट बेबीफेस के किरदार में दिखी हैं और उन्होंने अपने पूर्व रायट स्क्वाड लिव मॉर्गन के साथ टीम बनाने के संकेत दिए हैं। यह काफी रोचक स्टोरीलाइन हो सकती है और ऐसा लग रहा है कि ये दोनों एक बार टीम बनाकर साथ आ सकते हैं।अब जबकि इन दोनों ही सुपरस्टार्स को सिंगल पुश देने की कोई खबर नहीं है लेकिन अगर इन दोनों की टीम बनाई जाती है तो साथ मिलकर ये दोनों सुपरस्टार्स अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और साथ ही इन दोनों के टैग टीम डिवीजन में एंट्री करने से कम्पटीशन काफी बढ़ जाएगा। आपको बता दें पेज ने साशा बैंक्स & बेली के विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनाने की कड़ी निंदा की थी और ये दोनों सुपरस्टार्स साथ आते हैं तो ये उन्हें हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन सकती है।