3 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते Raw में हो सकती हैं

<p>

WWE रॉ की व्यूवरशिप में लगातार गिरावट देखने को मिली है। कंपनी को स्टोरीलाइन को थोड़ा मजेदार बनाना पड़ेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस को शो की तरफ आकर्षित किया जा सके। WWE का अगला पीपीवी सुपर शो डाउन होगा, जोकि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में होगा।

Ad

इस इवेंट के लिए कंपनी की तरफ से कई सारे मैचों का एलान कर दिया गया है। शो में यूनिवर्सल और इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जाएगी क्योंकि ये सभी चैंपियन 6 मैन टैग टीम मैच में उतरेंगे। शो से पहले रॉ में WWE कई मजेदार चीज़ें कर सकती है, जिससे शो को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता काफी बढ़ाई जा सकती है।

रोंडा राउज़ी पर अटैक कर सकती हैं नटालिया

<p>

रोंडा राउज़ी ने पिछले हफ्ते रॉ में आकर पूरे लॉकर रूम की विमेंस रैसलरों को ओपन चैलेंज दिया। तभी एक चौंकाने वाली चीज़ हुई, जब नटालिया का म्यूजिक बजा। सभी हैरानी में पड़ गए कि क्या नटालिया अपनी बेस्ट फ्रेंड रोंडा राउज़ी के खिलाफ मैच लडेंगी। लेकिन तभी रायट स्क्वॉड, नटालिया को बाहर लेकर घसीटते हुए लेकर आईं।

Ad

एलेक्सा ब्लिस के हाथ में चोट लग गई है, ऐसे में रोंडा राउज़ी को एक अच्छी हील की जरूरत है। नटालिया हील बनने पर रोंडा राउज़ी के खिलाफ अच्छा काम कर सकती हैं।

केन की चौंकाने वाली वापसी

<p>

हाल ही में केन ने डेनियल ब्रायन के साथ मिलकर फिर से टीम हैल नो बनाई थी, लेकिन केन की चोट के कारण टीम जल्दी ही टूट गई। थोड़े समय पहले खबर आई कि केन नोक्स काउंटी के मेयर बन चुके हैं। माना जा रहा था कि केन शायद फिर से रिंग में नजर नहीं आएंगे।

Ad

अब विंस मैकमैहन ने केन को शो में आने के लिए मना लिया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन के दौरान केन, अंडरटेकर के साथ आकर रिंग साइड पर मौजूद रहेंगे। ट्रिपल एच और टेकर की दुश्मनी में अभी तक हमें शॉन, द गेम और टेकर के प्रोमो देखने को मिल चुके हैं। रॉ में केन आकर प्रोमो कर इस दुश्मनी को और आगे लेकर जाने का काम कर सकते हैं। सुपर शो डाउन में होने वाला मैच ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन और DX के बीच दुश्मनी और मैच की नींव रख सकता है।

ब्रॉक लैसनर आकर रोमन रेंस पर अटैक करें

<p>

हैल इन ए सैल में ब्रॉक लैसनर ने आकर सैल का दरवाजा तोड़कर रोमन और स्ट्रोमैन की खूब पिटाई की। किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि ब्रॉक लैसनर आएंगे। पॉल हेमन और लैसनर ने आकर पूरे मैच के नतीजे का कबाड़ा कर दिया और मैच ड्रॉ हुआ। किसी पीपीवी के मेन इवेंट मैच को ड्रॉ होते भी अपने आप में काफी दुखद हो सकता है।

ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच Crown Jewel के लिए मैच की घोषणा कर दी गई है, ऐसे में फिर से आकर रोमन रेंस पर अटैक कर सकते हैं ब्रॉक लैसनर

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications