अगस्त महीने में रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को छुट्टी पर भेज दिया था। कर्ट एंगल के छुट्टी पर जाने की स्थिति में स्टैफनी ने बैरन कॉर्बिन को रॉ का एक्टिंग जनरल मैनेजर बनाया। करीब डेढ़ महीने के बाद कर्ट एंगल ने बेहद खास अंदाज में रॉ के दौरान वापसी की।
रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने शो में वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाइंग बैटल रॉयल मैच रखा। इस क्वालीफाइंग मैच में मैक्सिको, लक्जमबर्ग, स्पेन समेत कई देशों के लोकल रैसलरों ने हिस्सा लिया। बैरन कॉर्बिन ने सबका नाम और देश बताने के बाद एलान किया कि वो खुद भी इस मैच का हिस्सा होंगे। बैटल रॉयल में शामिल सारे रैसलरों ने मिलकर बैरन कॉर्बिन पर धाबा बोल दिया। कॉर्बिन ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर सबको एक-एक कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। और रिंग में सिर्फ बैरन कॉर्बिन ही बचे थे।
बैरन को लगा कि उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन गोल्डन रंग के कपड़े पहने स्पेन का एक रैसलर रिंग के बाहर मैच शुरु होते ही बैठ गया था, जिस वजह से वो मैच में शामिल था। बैरन कॉर्बिन और इस रैसलर के बीच मुकाबला हुआ और उन्होंने बैरन कॉर्बिन को टॉप रोप से बाहर भेजकर मैच जीता। बाद में इस सुपरस्टार ने मास्क निकाला तो पता चला कि ये कर्ट एंगल हैं। कर्ट एंगल ने WWE वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। रॉ की तरफ से इस बार जॉन सीना और कर्ट एंगल ने क्वालीफाई किया।
WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने ट्विटर के जरिए अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मैं Crown Jewel के लिए वापिस आ गया हूं। वैसे अभी छुट्टी पर ही हूं, लेकिन बैरन कॉर्बिन को मजा चखाकर अच्छा लगा।"
कर्ट एंगल की बातों से लग रहा है कि वो फिलहाल रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर अभी शो में नजर नहीं आएंगे। आने वाले दिनों में उनका औधा बहाल किया जा सकता है।