WWE Raw, 9 अगस्त 2016: इस हफ्ते की 5 बड़ी बातें

दो हफ्ते तक शानदार करने के बाद, इस हफ्ते की रॉ भी शानदार रही। रोमन रेंस और रुसेव के बीच होने वाली फाइट से सबको काफी उम्मीदें हैं, इसी के साथ इस हफ्ते WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच का प्रोमोज वॉर देखने को भी मिला और साथ ही में साशा बैंक्स की न्यू एरा में एंट्री। इन सबसे इस हफ्ते की रॉ काफी अच्छी रही। समरस्लैम को बिल्ड करने के लिए अगर कोई एपिसॉड़ हो सकता था, तो निश्चित ही वो यह एपिसॉड़ था। आइये नज़र डालते है इस हफ्ते की रॉ की 5 बड़ी बातों पर। 1- टैग टीम मैच 009_RAW_08082016sb_0154--41d8e5ba03ae1ec8c6ba75a82739f70a समरस्लैम पे-पर-व्यू में क्रिस जेरिको और केविन ओवंस का सामना होगा एंजो अमोरे और बिग कैस के साथ, इस मैच की समरस्लैम में होने की उम्मीद किसी को नहीं थी। कंपनी ने पिछले हफ्ते अमोरे और जेरिको के बीच हुए फ़ेस ऑफ को आगे बढ़ाया हैं। केविन ओवंस क्रिस जेरिको के साथ होंगे, इन चारों के मैच में होने से एक चीज की उम्मीद तो की जा सकती है और वो है माइक पर शानदार काम होने की। कहीं केविन ओवंस, एंजो अमोरे की बातों में आकर अपने प्रोमोज में भटक ना जाए। यह काफी हैरान कर देने वाला मुकबाला और यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसे कैसे आगे बढ़ाएगी। 2- रॉ Vs स्मैकडाउन 207_RAW_08082016sb_3802--e49aa08cef43f318113f72bbbd5e1b1c पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन के लैसनर को एकदम से RKO देने से इन दोनों के बीच होने वाले मुक़ाबले में काफी रोमांच आ गया है, इसी के साथ लैसनर ने भी स्मैकडाउन लाइव में ऑर्टन को F5 देकर अपना बदला भी पूरा किया। इसी के चक्कर में अब समरस्लैम में यह मैच अब रॉ बनाम स्मैकडाउन में तब्दील हो गया है। डेनियल ब्रायन और मिक फोली के बीच लंबी बहस हुई। इस सेगमेंट में मज़ा तब आया जब ब्रायन ने कहा कि कुछ सुपरस्टार्स को रॉ में वो महत्व नहीं मिल रहा, जो उन्हें मिलना चाहिए, इसलिए उन्हें स्मैकडाउन में आ जाना चाहिए। अगर यह ऐसा होता है, तो इसमें मज़ा बहुत आएगा। 3- ड्रीम मैच 295_RAW_08012016rf_4388--2d4432ae1c1923be45c9a6cf20d0411d लैसनर और ऑर्टन की बात करे, तो अब तक इस मैच को अच्छे से बिल्ड किया जा रहा हैं। 15 सालों में पहली बार यह दोनों सुपरस्टार्स आमने सामने आए थे, उस समय लैसनर ने ऑर्टन का WWE में इमेज खराब की थी। दोनों ही सुपरस्टार्स को रैसलिंग में आए हुए लगभग 20 साल हो गए है, फिर भी यह आमने सामने नहीं आए हैं। रैसलमेनिया 30 के समय एक बार यह सामने आए थे, लेकिन उसमें इतना कुछ नहीं हुआ। इस मैच से सबको काफी उम्मीद है, इन दोनों के आमने सामने ना आने से इस मैच का रोमच और बड़ जाता है और इससे काफी फायदा होगा। इस मैच के लिए सबको 15 साल तक का इंतज़ार करना पड़ा, आखिरकार समरस्लैम में सबका इंतज़ार खत्म हो जाएगा। 4- शादी की सेलिब्रेशन खराब 159_RAW_08082016sb_2635--2b8e5ace4db6cc40ab26eac457afbbf2 रुसेव और रेंस के बीच की दुश्मनी ने फैंस के दिलों में एक नई उम्मीद जगा दी हैं और खासकर जिस तरह हमने पिछले हफ्ते देखा था, उसके बाद तो आज के एपिसॉड़ का सबको इंतज़ार था। लाना और रुसेव दर्शकों के सामने अपनी शादी की सेलिब्रेशन कर रहे, तभी उनकी पार्टी खराब करने आए रोमन रेंस। जो केक टेबल पर पडा था, लाना उसके ऊपर जाकर गिरी और उसके बाद उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया था। निश्चित ही यह सेगमेंट काफी मनोरंजक था। 5- दूसरी बातें 047_RAW_08082016ej_0416--c620ac1a25b026630b373476d9ae33dd ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बार फिर लोकल रैसलर को खूब पीटा। इस तरह के मुक़ाबले हमें हर हफ्ते देखने को मिल रहे है, इस तरह से WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक मोंस्टर के रूप में पेश भी कर रही है और साथ ही में लोकल रैसलर्स को इस स्टेज का अनुभव भी दे रही हैं। इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामने आए जोरेल नेल्सन, जोकि काफी घबराए हुए नज़र आ रहे थे, लेकिन उनकी पिटाई बहुत बुरी हुई। इसके अलावा द क्लब ने बिग ई की इंजरी का मज़ाक बनाया। साथ ही में समरस्लैम में शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच होने वाले मुक़ाबले में डैना ब्रुक रिंग साइड में नहीं रह पाएँगी। लेखक- रेशमा रामाचंद्रन, अन्यवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications