WWE Raw रिजल्ट्स: CM Punk द्वारा बड़ा ऐलान करने के बाद उनपर हुआ खतरनाक हमला, Cody Rhodes-Roman Reigns की कहानी में आया नया ट्विस्ट

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) में सीएम पंक (CM Punk) पर खतरनाक हमला हुआ और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) & रोमन रेंस (Roman Reigns) की कहानी में नया ट्विस्ट आया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw की शुरूआत में CM Punk का सैगमेंट

- सीएम पंक ने Royal Rumble मैच में मिली हार को लेकर बात की और लगातार दूसरे साल यह मुकाबला जीतने के लिए कोडी रोड्स को बधाई दी। पंक ने यह भी कहा कि वो रोड्स को WrestleMania में अपनी कहानी खत्म करते हुए देखना चाहते हैं। जल्द ही, सीएम ने ट्राइसेप में लगी चोट का जिक्र करते हुए बताया कि उनका प्लान इसे टेप करने के बाद Elimination Chamber जीतकर WrestleMania को मेन इवेंट करना था। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो शायद इस साल WrestleMania को मेन इवेंट नहीं कर पाएंगे। इसके बाद सीएम पंक ने अपने एक दोस्त के बारे में बात की जिसे कैंसर है और कहा कि इसकी तुलना में उनकी चोट कुछ भी नहीं है। जल्द ही, पंक ने UFC जॉइन करने और करीब एक दशक बाद WWE में वापसी करने को लेकर बात की। वॉइस ऑफ वॉइसलेस ने कहा कि वो शायद WrestleMania 40 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और अगले साल वो इस इवेंट का हिस्सा बन पाएं। जल्द ही, ड्रू मैकइंटायर ने आकर सीएम पंक पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने उनके Royal Rumble मैच में चोटिल होने की उम्मीद की थी और ऐसा ही देखने को मिला। इसके बाद मैकइंटायर ने Royal Rumble में पंक द्वारा एलिमिनेट होने के बारे में बात की और कहा कि उनके दिग्गज के चोटिल होने के बारे में सुनकर अच्छा लगा। जल्द ही, स्कॉटिश वॉरियर ने सीएम पर तंज कसते हुए WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच लड़ने का दावा किया। सीएम पंक ने कहा कि उनके हाथ से ज्यादा उनके दिल में दर्द हो रहा है और वो अगले साल WrestleMania को जरूर मेन इवेंट करेंगे। पंक ने यह भी कहा कि उनके पहले टारगेट ड्रू मैकइंटायर ही होंगे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस दौरान ड्रू ने दिग्गज के चोटिल हाथ को टारगेट करके उनकी हालत खराब करने की कोशिश की। जल्द ही, सैमी ज़ेन ने आकर मैकइंटायर को पीछे हटने पर मजबूर किया। वहीं, मेडिकल स्टाफ्स बेस्ट इन द वर्ल्ड को चेक करते हुए दिखाई दिए।

- जजमेंट डे का सैगमेंट देखने को मिला और फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट ने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन करने को लेकर बात की। DIY ने भी नया अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बनने का दावा किया।

WWE Raw में जजमेंट डे (फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट) vs DIY (जॉनी गार्गानो & टॉमैसो चैम्पा) (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- मैच की शुरूआत में जजमेंट डे ने DIY पर दबदबा बनाया। जल्द ही, जॉनी गार्गानो को टैग मिला और उन्होंने टॉमैसो चैम्पा के साथ मिलकर जजमेंट डे पर जबरदस्त हमला कर दिया। यह मुकाबला काफी देर तक जारी रहा और गार्गानो & चैम्पा ने फिन & प्रीस्ट को काफी टक्कर दी। वहीं, अंत में जजमेंट डे ने DIY पर पूरी तरह दबदबा बना लिया और डेमियन प्रीस्ट ने टॉमैसो चैम्पा को रेजर्स ऐज देकर हालत काफी खराब कर दी। इसके बाद फिन बैलर ने चैम्पा को टॉप रोप से कू डी ग्रा देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: जजमेंट डे।

- मुकाबले के बाद जजमेंट मेंबर्स जीत को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, डेमियन ने आर-ट्रुथ को बुलाया और उन्होंने Royal Rumble में ट्रुथ को एलिमिनेट करने को लेकर निराशा जाहिर की। इसके बाद आर-ट्रुथ ने अपनी फनी बातों से सभी का मनोरंजन किया और प्रीस्ट ने कहा कि वो जजमेंट डे का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। थोड़ी देर बाद जजमेंट डे मेंबर्स ने ट्रुथ पर हमला कर दिया और उन्हें बचाने द मिज़ आ गए। हालांकि, मिज़ नंबर्स गेम के सामने टिक नहीं पाए और उनकी हालत काफी खराब हो गई।

WWE Raw में शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क vs चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन

- पाइपर निवेन ने मैच शुरू होने के बाद शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क पर दबदबा बनाया। जल्द ही, उन्होंने चेल्सी ग्रीन को टैग दे दिया। चेल्सी ने रिंग में आने के बाद चतुराई से अपने विरोधियों का सामना किया और वो स्टार्क को किक देते हुए दिखाई दीं। वहीं, अंत में शेना बैज़लर ने पाइपर निवेन को एप्रन से नीचे उतार दिया। इससे ग्रीन का ध्यान भटका और ज़ोई ने उन्हें Z360 मूव देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क।

WWE Raw में कोडी रोड्स का सैगमेंट

- Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स WrestleMania 40 के लिए अपने प्रतिद्वंदी का चुनाव करने के लिए रिंग में आए। जल्द ही, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने उनके सैगमेंट में दखल दिया और WrestleMania में रोमन रेंस की जगह उन्हें अपना प्रतिद्वंदी चुनने को कहा। क्राउड ने तुरंत ही साफ कर दिया कि वो यह मैच नहीं चाहते हैं। इसके बाद रॉलिंस ने खुद को द गाय बताया। सैथ ने कहा कि पिछले साल रोड्स का रोमन को चैलेंज करने का मतलब बनता था क्योंकि उस वक्त केवल वो ही वर्ल्ड चैंपियन थे। इसके बाद द आर्किटेक्ट ने खुद के फाइटिंग चैंपियन होने को लेकर बात की। सैथ रॉलिंस ने दावा किया कि सभी रोमन रेंस से परेशान हो गए थे इसलिए वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन पाए। जल्द ही, सैथ ने कोडी रोड्स से पूछा कि उन्हें रोमन रेंस का टाइटल चाहिए या डस्टी रोड्स टाइटल चाहिए। उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को वर्कहॉर्स चैंपियनशिप बताया। सैथ रॉलिंस ने आगे कहा कि कोडी रोड्स काफी सोच-समझकर इस बारे में फैसला ले सकते हैं। कोडी ने भी फैसला किया कि वो सोच-विचार करने के बाद ही WrestleMania में अपना प्रतिद्वंदी चुनेंगे।

- कोफी किंग्सटन ने बैकस्टेज नया आईसी चैंपियन बनने को लेकर बात की।

WWE Raw में जे उसो vs ब्रॉन्सन रीड

- जे उसो का ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जे जहां अपनी बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके रीड को डॉमिनेट करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। वहीं, ब्रॉन्सन ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके उसो की हालत खराब की। अंत में, ब्रॉन्सन रीड ने जे उसो को डेथ ड्राइवर मूव देने के बाद टॉप रोप से उन्हें अपना फिनिशर दिया लेकिन उन्होंने खुद को इस हमले से बचा लिया। इसके बाद रोमन रेंस के भाई ने रीड को स्पीयर देने के बाद टॉप रोप से स्पलैश देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: जे उसो।

- एंड्राडे बैकस्टेज आधिकारिक रूप से Raw का हिस्सा बने। जल्द ही, निक एल्डिस ने आकर एडम पीयर्स से मुलाकात की और उन्होंने पीयर्स को बेली के Raw में आने के बारे में बताया। इसके बाद निक को ब्रॉन ब्रेकर का फोन आया।

- गुंथर ने बैकस्टेज प्रोमो देते हुए कोफी किंग्सटन को हराकर अपना टाइटल रन जारी रखने का दावा किया।

WWE Raw में कोफी किंग्सटन vs गुंथर (आईसी चैंपियनशिप मैच)

- कोफी किंग्सटन ने मैच शुरू होते ही गुंथर पर जबरदस्त हमला करके उनपर दबदबा बनाना चाहा। जल्द ही, आईसी चैंपियन ने मुकाबले में वापसी की और कोफी को सबमिशन में जकड़ लिया। किंग्सटन खुद को आजाद करने में कामयाब रहे लेकिन इसके बाद भी इम्पीरियम लीडर ने उनपर हमला करना जारी रखा। हालांकि, कोफी किंग्सटन हार मानने के मूड में नहीं थे और उन्होंने गुंथर के खिलाफ बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके खुद को मैच में बनाए रखा। वहीं, मुकाबले के अंत में गुंथर ने कोफी किंग्सटन को क्लोथ्सलाइन, ड्रॉपकिक और पावरबॉम्ब हिट करने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद इम्पीरियम ने कोफी और जेवियर पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

विजेता: गुंथर।

- सैमी ज़ेन ने बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर का बुरा हाल करने का दावा किया।

WWE Raw में ओस्का & कायरी सेन vs टेगन नॉक्स & नटालिया

- विमेंस टैग टीम चैंपियन का टेगन नॉक्स & नटालिया से सामना हुआ। मैच की शुरूआत होने के बाद टेगन & नटालिया ने टीम के रूप में काम करते हुए कायरी सेन पर कंट्रोल हासिल किया। जल्द ही, कायरी ने ओस्का को टैग दे दिया लेकिन इसके बाद भी नॉक्स & नटालिया का मैच में दबदबा जारी रहा। थोड़ी देर बाद ओस्का ने मुकाबले में वापसी की और उन्होंने टेगन नॉक्स पर जबरदस्त हमला कर दिया। अंत में, नटालिया अपनी पार्टनर टेगन नॉक्स को टैग देना चाहती थीं लेकिन टेगन ने कायरी सेन पर हमला करने में अपना ध्यान लगाया। इसके बाद ओस्का ने नटालिया पर अटैक करने के बाद कायरी सेन को टैग दिया और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को टॉप रोप से फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: ओस्का & कायरी सेन।

WWE Raw में बेली का सैगमेंट

- Royal Rumble विजेता बेली ने प्रोमो देते हुए डैमेज कंट्रोल को मिली सफलता को लेकर बात की और कहा इस फैक्शन के पास WWE विमेंस टाइटल, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप है। बेली ने खुद की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने काफी बेहतरीन रोस्टर होते हुए भी विमेंस Royal Rumble मैच में 63 मिनट समय बिताया और इसे जीता। रोल मॉडल ने WrestleMania में भी अपनी जीत का दावा किया। इसके बाद रिया रिप्ली ने दखल दिया और कहा कि उन्हें चुनने की स्थिति में बेली को हारना होगा। जल्द ही, नाया जैक्स ने आकर रिया रिप्ली पर जबरदस्त हमला कर दिया और रिंग में लाकर उन्हें अनाइलेटर देते हुए धराशाई कर दिया। इसके बाद डैमेज कंट्रोल मेंबर्स डर से रिंग के बाहर हो गए और बेली अकेली रह गईं। नाया ने बेली को इयो स्काई या किसी दूसरे सुपरस्टार को अपना प्रतिद्वंदी चुनने के लिए कहा और दावा किया कि रिया WrestleMania का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। इसके बाद रोल मॉडल ने कहा कि वो SmackDown में अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी का ऐलान करेंगी।

WWE Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन

- मैच शुरू होने के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर हमला किया। जल्द ही, सैमी ज़ेन ने ड्रू मैकइंटायर को रिंग के बाहर करने के बाद उनपर डाइव लगाई लेकिन मैकइंटायर ने उन्हें कैच करने के बाद कमेंट्री टेबल की तरफ फेंक दिया। थोड़ी देर बाद ज़ेन ने ड्रू पर डाइव लगाई। इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा आया जब सैमी ज़ेन ने मैकइंटायर को टॉरनेडो डीडीटी देने के बाद पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की हालत खराब करना जारी रखा। थोड़ी देर बाद सैमी ज़ेन ने टॉप रोप से ड्रू मैकइंटायर को सुपरप्लेक्स दे दिया। ड्रू ने सैमी को क्लोथ्सलाइन दिया और उन्होंने क्लेमोर किक देना चाहा। हालांकि, जेन ने इसे थंडर बॉम्ब मूव में बदल लिया। इसके बाद पूर्व WWE चैंपियन ने एक बार फिर सैमी ज़ेन पर दबदबा बनाया और उन्हें टॉप रोप से बड़ा मूव देकर पिन किया लेकिन सैमी ने किकआउट करके चौंका दिया। ज़ेन को अंत में मैकइंटायर को हैलुवा किक देने के चक्कर में चोट लग गई। इसका फायदा उठाकर हील सुपरस्टार ने अपने प्रतिद्वंदी को क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: ड्रू मैकइंटायर।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now