2 चीजें जो WrestleMania 39 के बाद हुए WWE Raw के एपिसोड में बहुत अच्छी थी और 2 जो सबसे ज्यादा बुरी रही

Pankaj
WWE Raw में कुछ शानदार चीजें भी देखने को मिली
WWE Raw में कुछ शानदार चीजें भी देखने को मिली

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद रेड ब्रांड का ये पहला एपिसोड था। अगर आपने इसे देखा होगा तो मजा आया होगा। शो में कुछ अच्छे मैच भी हुए। कुछ स्टोरीलाइन्स आगे के लिए भी बढ़ी।

WWE ने अब अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारी भी शुरू कर दी। मेन इवेंट में इस बार जो बवाल मचा वो किसी ने सोचा नहीं था। ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर तबाही मचा दी। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मैच लैसनर और कोडी के साथ तय किया गया था। सभी को लगा कि ये मुकाबला होगा लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही ब्रॉक ने अपना विकराल रूप दिखा दिया। रेंस भी दबे पांव बैकस्टेज चले गए थे। खैर इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: मैट रिडल की वापसी

मैट रिडल ने इस हफ्ते वापसी कर फैंस को अच्छा सरप्राइज दिया। पिछले साल 13 दिसंबर को खबर सामने आई थी कि कंपनी ने उन्हें 60 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। वो ड्रग टेस्ट में फेल हो गए थे। इसके बाद कंपनी ने उनके ऊपर कड़ा एक्शन लिया। कुछ महीने पहले खबर आई थी कि WWE ने उनका सस्पेंशन खत्म कर दिया है।

खैर Raw में द मिज़ का सैगमेंट हुआ। मिज़ ने मेनिया में हुए प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी। इसके बाद रिडल ने धमाकेदार एंट्री की। दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल भी देखने को मिला। मिज़ के ऊपर मैट भारी पड़े। कंपनी ने अब अगले हफ्ते दोनों के बीच मैच भी तय कर दिया है। इस मुकाबले में मजा आएगा। रिडल की वापसी देखकर फैंस को भी अच्छा लगा होगा।

1- बुरी बात: सैथ रॉलिंस की उपस्थिति

सैथ रॉलिंस Raw के एपिसोड में क्यों आए? ये सवाल सभी के मन में है। WrestleMania 39 में लोगन पॉल के साथ उन्होंने एक क्लासिक मैच दिया। इस शो में उनकी किसी के साथ फ्यूड शुरू होनी चाहिए थी लेकिन कुछ अलग ही देखने को मिला। ऐसा लगा कि कंपनी ने समय की बर्बादी करने के लिए उनका सैगमेंट रखा।

रॉलिंस का बैकस्टेज कैथी कैली ने इंटरव्यू लिया। रॉलिंस मेनिया में पॉल के खिलाफ जीत से खुश नज़र आए। इसके बाद वो रिंग की तरफ गए। तब लगा कि कुछ तगड़ा देखने को मिलेगा। रॉलिंस ने फैंस के साथ अपने गाने को सेलिब्रेट किया और वापस आ गए। इस सैगमेंट का कोई मतलब नहीं बनता था। इतने बड़े सुपरस्टार के साथ कंपनी ने कुछ अच्छा नहीं किया।

2- अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर का कोडी रोड्स के खिलाफ यू-टर्न

कोडी रोड्स बहुत खुश थे कि ब्रॉक लैसनर के साथ मिलकर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का सामना करेंगे। उनकी ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। लैसनर ने मैच शुरू होने से पहले ही उन्हें धराशाई कर दिया। 7 मिनट तक रोड्स के ऊपर लैसनर हमला करते रहे।

ब्रॉक लैसनर का ये पूरी तरह हील-टर्न था। ये WWE ने अच्छा काम किया। यहां से ऐसा लग रहा है कि कोडी और ब्रॉक के बीच राइवलरी शुरू होगी। WWE Backlash में दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। WWE द्वारा दिया गया ये डायरेक्शन बहुत ही उत्साहित करने वाला है। SummerSlam 2023 में कोडी का मुकाबला रेंस के साथ हो सकता है। इस लिहाज से देखा जाए तो लैसनर के साथ उनकी राइवलरी का मूव तगड़ा रहेगा।

2- बुरी बात- WrestleMania 39 में हुए विमेंस शोकेस मैच का कोई मतलब नहीं?

WWE Raw में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का मुकाबला डैमेज कंट्रोल के साथ हुआ। ये विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच था। मॉर्गन और राकेल ने इस मुकाबले में जीत हासिल की। अब अगले हफ्ते इन दोनों का मुकाबला बैकी लिंच और लीटा के साथ होगा।

यहां बेली का कोई जिक्र नहीं था, ये थोड़ा अजीब बात रही। मेनिया में रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने विमेंस शोकेस मैच जीता था। इस लिहाज से देखा जाए तो लिव और राकेल के जीतने का कोई सेंस नहीं बनता है। अगर बैज़लर और रोंडा को इंजरी आ गई होती तब तो कह सकते थे कि नंबर 1 कंटेंडर मैच होना चाहिए। कंपनी ने ऐसा ही करना था तो मेनिया में शोकेस मैच क्यों कराया। ये बुरी बात कंपनी की तरफ से इस बार देखने को मिली।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links