WWE ने 3 बहुत बड़ी गलतियां जो WrestleMania के बाद Raw में करके फैंस को झटका दिया

WWE
WWE Raw में हुई इन तीन गलतियों ने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया

WWE Raw: इस हफ्ते हुआ रॉ (Raw) का एपिसोड रेसलमेनिया (WWE WrestleMania 39) के बाद हुआ पहला शो था। वैसे तो हर साल फैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि Raw का यह शो पूरी तरह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हुआ है।

Ad

शो की धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली और ट्रिपल एच ने फैंस को एड्रेस किया। इस बीच रोमन रेंस, कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ सैगमेंट भी सभी को काफी ज्यादा पसंद आया। साथ ही WWE ने मेन इवेंट के लिए एक ब्लॉकबस्टर मैच का ऐलान भी किया। इसके अलावा मैट रिडल की भी वापसी शो में देखने को मिली।

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस को अपना अगला चैलेंजर मिल गया है और अगले हफ्ते बड़ा चैंपियनशिप मैच होगा। साथ ही ऑस्टिन थ्योरी, केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन, लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़, ओमोस, बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। हालांकि इसके बावजूद शो में WWE से ऐसी तीन बहुत बड़ी गलतियां हुई जिसने फैंस को बड़ा झटका दिया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं बातों के बारे में बताने वाले हैं।

#) WWE Raw में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स की बुकिंग

Ad

बॉबी लैश्ले को पहले तो इस साल WrestleMania में कोई मैच नहीं मिला और इस बात से हर कोई नाराज था। इसके बाद सभी को लग रहा था कि Raw में उनके लिए कुछ खास प्लान किया होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें एक रैंडम स्क्वाश मैच में बुक किया गया। मुस्तफा अली को उन्होंने बहुत ही आसानी से हरा दिया। हालांकि उनकी बुकिंग ऐसी नहीं थी जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता में इजाफा हो। इस एपिसोड से साफ हो गया कि बॉबी के लिए कंपनी के पास कोई प्लान नहीं है।

इसके अलावा सैथ रॉलिंस WrestleMania में बड़ी जीत के साथ आए थे, लेकिन Raw में ना उन्हें कोई नया प्रतिद्वंदी मिला और साथ ही उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसके बारे में बात की जा सके। रॉलिंस रिंग में आए तो थे, लेकिन क्राउड के साथ गाना गाकर वो वापस चले गए। यह सैगमेंट काफी खराब था और इसकी काफी आलोचना भी हो रही है। इतने बड़े स्टार्स की बुकिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं और WWE ने उन्हें लेकर अहम मौके गंवा दिए हैं। फैंस को इससे जरूर झटका लगा।

#) WWE Raw में कोई डेब्यू या शॉकिंग रिटर्न नहीं होना

Ad

WrestleMania के बाद होने वाले शो की सबसे खास बात यह रहती है कि कोई बड़ा डेब्यू या शॉकिंग रिटर्न देखने को मिलता है। इस मामले में Raw का एपिसोड पूरी तरह फीका साबित हुआ। शो में ना सिर्फ कोई सरप्राइज़ देखने को मिला, ना ही कोई डेब्यू हुआ और ना ही किसी की बहुत बड़ी वापसी हुई।

मैट रिडल जरूर वापस आए, लेकिन जिस तरह उनका इस्तेमाल किया गया वो बस फिलर की तरह ही दिखाया गया। द मिज़ के साथ Raw के एपिसोड में वो ही हुआ, जो WrestleMania 39 की दोनों नाईट में हुआ। इसी वजह से यह बिल्कुल भी खास नहीं था और कंपनी ने फैंस को झटका ही दिया। WWE किसी बड़े सरप्राइज या रिटर्न को प्लान करके शो को खास बना सकता था।

#) WWE Raw में Roman Reigns के मैच का ऐलान करके नहीं कराना

Ad

Raw के ओपनिंग सैगमेंट के बाद इस मैच का ऐलान किया गया कि मेन इवेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ टीम बनाकर कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। हालांकि मेन इवेंट मुकाबला शुरू होने से पहले ब्रॉक लैसनर ने हील टर्न ले लिया और कोडी रोड्स पर जानलेवा हमला करते हुए उनकी हालत काफी ज्यादा खराब कर दी।

इसी वजह से रोमन रेंस का मुकाबला शुरू ही नहीं हो पाया। यह काफी चौंकाने वाली चीज़ रही और इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी कि रोमन रेंस के मैच का ऐलान होने के बाद वो मुकाबला होगा ही नहीं। कंपनी को अगर लैसनर द्वारा रोड्स के ऊपर अटैक कराना था, तो वो यह बीच मुकाबले में या मैच के बाद इसे प्लान कर सकते थे। रोमन रेंस ने वैसे भी Raw में काफी समय से कोई मैच नहीं लड़ा और इस गलती की वजह से उन्होंने सुनहरा मौका गंवा दिया। कंपनी ने फैंस को भी तगड़ा झटका दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications