WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद का पहला शो है और इसे यादगार बनाने के लिए WWE ने ऐतिहासिक मैच का ऐलान कर दिया है जिसका हिस्सा रोमन रेंस (Roman Reigns), सोलो सिकोआ (Solo Sikoa), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) होंगे। मेन इवेंट में द ब्लडलाइन का मुकाबला लैसनर और कोडी के खिलाफ होगा।
Raw की शुरुआत में रोमन रेंस दिखाई दिए और उनके कुछ बोलने से पहले ही कोडी रोड्स ने रिंग में एंट्री की। रोड्स ने रोमन रेंस ने कहा,
"मैंने सोचा था कि आज मैं अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर खड़ा रहूंगा, लेकिन WrestleMania में रोमन रेंस मुझसे बेहतर साबित हुए। रेंस ने काफी टाइटल डिफेंस किए, लेकिन उनका पलड़ा रेंस के खिलाफ भारी था। मैं सिर्फ एक वर्ड कहना चाहता हूं कि मुझे रीमैच चाहिए।"
पॉल हेमन ने मजकिया अंदाज में पूछा कि उन्हें रीमैच कब चाहिए, जिसके जवाब में रोड्स ने Raw में कहा। हेमन ने साफ तौर पर ना कह दिया और बोला कि उन्हें कभी भी रीमैच नहीं मिलने वाला है। रोड्स ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वो रीमैच नहीं देना चाहते तो वो रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ना चाहते हैं।
इसके बाद रोमन रेंस और पॉल हेमन ने आपस में बात की। इसके बाद हेमन ने जवाब देते हुए कहा,
"आपको रीमैच मिलता है, लेकिन आपका पार्टनर वो होना चाहिए जिन्होंने WWE WrestleMania वीकेंड पर कोई मैच लड़ा हो। इसके साथ ही आपके पार्टनर को तबतक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं मिलेगा जबतक रोमन रेंस चैंपियन हैं।"
यह कहने के बाद हेमन और रेंस हंसने लगे। हालांकि तभी ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में एंट्री की। लैसनर ने रोड्स के साथ हाथ मिलाया और वो उनके पार्टनर बनने को तैयार हैं। रेंस ने पीछे हटना सही समझा और वो बैकस्टेज चले गए। क्राउड की तरफ से लैसनर और कोडी को जबरदस्त तरीके से चीयर किया गया।
अब यह ऑफिशियल हो गया है कि मेन इवेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकाआ का मुकाबला कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होगा। यह पहला मौका होगा जब यह चारों सुपरस्टार्स एक साथ किसी मैच का हिस्सा होंगे। इसी वजह से मेन इवेंट में रिंग में तबाही मचना तय नज़र आ रहा है।
WWE में क्या Roman Reigns के खिलाफ Cody Rhodes को मिलेगा रीमैच?
WWE Raw के एपिसोड में तो रोमन रेंस ने कोडी रोड्स को रीमैच देने से मना कर दिया है। हालांकि रोड्स और लैसनर टैग टीम मुकाबले में रेंस और सिकोआ को हरा देते हैं तो निश्चित ही रोड्स को रीमैच मिल सकता है। इस मैच के ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है और देखना होगा कि आखिर किस टीम की जीत होती है।