"Brock Lesnar ऐसा क्यों किया?"- WWE Raw में द बीस्ट द्वारा पूर्व चैंपियन की बुरी तरह पिटाई करने के बाद फैंस ने मचाया बवाल, प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

WWE
WWE Raw में Brock Lesnar के हील टर्न के बाद मचा बवाल

Brock Lesnar: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड का अंत जिस तरह हुआ उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। काफी समय से फेस की भूमिका निभाने वाले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का खतरनाक रूप आखिरकार शो में देखने को मिला। उनका शिकार और कोई नहीं बल्कि अमेरिकन नाईटमेयर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) बने हैं।

आपको बता दें कि Raw में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर टीम बनाकर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का सामना करने वाले थे। हालांकि इस मैच से पहले ही लैसनर ने कोडी रोड्स को F5 दे दिया। इसके बाद लैसनर ने अपना गुस्सा कोडी रोड्स पर निकाला और उनकी हालत काफी ज्यादा खराब कर दी। एक के बाद एक कई F5 बीस्ट ने पूर्व चैंपियन को दिए। यहां तक कि स्टील स्टेप्स और स्टील चेयर से भी उन्होंने रोड्स के ऊपर अटैक किया।

फैंस के लिए यह देखना बिल्कुल भी आसान नहीं था और किसी को भी समझ नहीं आया कि आखिर ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स को धोखा क्यों दिया। बीस्ट का यह रूप काफी समय बाद देखने को मिला और इसी वजह से हर कोई हैरान दिखाई दिया। ट्विटर पर भी इस सैगमेंट के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई है और फैंस ने बवाल मचाया है।

WWE Raw में Brock Lesnar के हील टर्न के बाद ट्विटर पर किसका क्या रिएक्शन रहा?

(यह खतरनाक अटैक काफी ज्यादा हो गया था। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इसका मतलब यह ना हो कि कोडी रोड्स को लंबे समय तक एक्शन से दूर रहना पड़े।)

This massacre seems excessive. Let's hope it's not for Cody to stay out for a few months. #WWERAWhttps://t.co/69Db4U5nuA

(कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है। मुझे नहीं लगता किसी को भी इससे कोई दिक्कत होनी चाहिए।)

Cody Rhodes vs Brock Lesnar is going to be great. I can't see anyone having any issue with that one.

(जॉन सीना WrestleMania 28 के मेन इवेंट में समोअन से हारे थे और इसके बाद हुए Raw के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर के अटैक का शिकार हुए। कोडी रोड्स WrestleMania 39 के मेन इवेंट में समोअन से हारे और फिर Raw में ब्रॉक लैसनर द्वारा उनके ऊपर अटैक हुआ। सीना ही रोड्स और कोडी इज़ जॉन?

John Cena- Loses to Samoan in main event of WM28- Attacked by Brock Lesnar on #WWERaw next nightCody Rhodes- Loses to Samoan in main event of WM39- Attacked by Brock Lesnar the next nightCena is Rhodes, Cody is John?

(ब्रॉक लैसनर ऐसा क्यों किया?)

(यह WrestleMania के बाद हुआ Raw का सबसे खराब एपिसोड था)

@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar @WWERomanReigns @WWESoloSikoa The worst RAW after Mania ever https://t.co/eqFejLVfdI

(ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स के खिलाफ हील टर्न लेने के बाद सभी का रिएक्शन)

Everyone seeing Brock Lesnar turn on Cody Rhodes #RawAfterMania: https://t.co/O4940ki9aD

(ब्रॉक लैसनर ने Raw के आखिरी 10 मिनट में कोडी रोड्स को एकदम डिस्ट्रॉय कर दिया)

Brock Lesnar DESTRYOES CODY RHODES IN THE LAST 10 MINUTES OF #WWERaw Ummmm alright https://t.co/QVlsu1rFhi

(ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स की पिटाई देखते हुए WWE यूनिवर्स का रिएक्शन)

@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes The WWE Universe watching Brock Lesnar take Cody Rhodes out #WWERaw https://t.co/QnrNHdRXlp

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment