WWE WrestleMania के बाद Raw में John Cena ने वापसी करते हुए दिग्गजों के साथ मचाया बवाल, 5 साल बाद जीता पहला मैच 

WWE
WWE Raw में हुई जॉन सीना की वापसी

WWE Raw John Cena Returns: रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बाद हुए रॉ (WWE Raw) के पहले एपिसोड को जॉन सीना (John Cena) ने काफी ज्यादा खास बनाया और दिग्गज स्टार्स के साथ मिलकर जबरदस्त बवाल मचाया। इसी के साथ 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने 2019 के बाद रेड ब्रांड में अपना पहला मैच भी जीता।

Ad
Ad

जजमेंट डे के सैगमेंट में आर ट्रुथ और द मिज़ का दखल देखने को मिला। इस बीच ट्रुथ ने खतरनाक ग्रुप को सिक्स मैन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया, लेकिन उनका तीसरा साथी कौन होगा इसके बारे में किसी को भी नहीं पता था। शुरुआत में फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना vs आर ट्रुथ और द मिज़ के बीच 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच देखने को मिला।

हालांकि, जब मिज़ और ट्रुथ मुश्किल में दिखाई दे रहे थे, तभी जॉन सीना का म्यूजिक बजा और उन्होंने Raw टैग टीम चैंपियंस के पार्टनर के रूप में वापसी की। सीना को जल्द ही द मिज़ द्वारा टैग भी मिला। सीना के आते ही मैच का रुख पूरी तरह बदल गया और फेस टीम ने कंट्रोल हासिल कर लिया।

सीना, ट्रुथ और द मिज़ ने पहले एक साथ जजमेंट डे के तीन मेंबर्स पर 5 नकल शफल लगाया। इसके बाद सीना ने मैकडॉना, मिज़ ने डॉमिनिक मिस्टीरियो और ट्रुथ ने फिन बैलर पर ट्रिपल AA लगाया। इन तीनों ने एक साथ हील स्टार्स को पिन किया और बहुत ही जबरदस्त जीत दर्ज की। फैंस को बता दें कि साल 2019 के बाद सीना की यह WWE Raw में पहली जीत है।

Ad

इससे पहले सीना ने रेड ब्रांड में आखिरी जीत 5 साल पहले 7 जनवरी 2019 को हुए रेड ब्रांड के एपिसोड में दर्ज की थी। वहां उन्होंने सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के साथ टीम बनाकर बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और डीन एंब्रोज़ को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया था।

WWE WrestleMania XL में भी जॉन सीना ने मचाया था धमाल

जॉन सीना ने सिर्फ Raw में ही अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई, बल्कि वो इससे पहले WWE WrestleMania XL नाईट 2 के मेन इवेंट में भी दिखाई दिए थे। यहां उन्होंने कोडी रोड्स की ब्लडलाइन के खिलाफ मदद की थी। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने सोलो सिकोआ और रोमन रेंस पर AA भी लगाया था।

इसके बाद जरूर द रॉक ने सीना पर रॉक बॉटम लगाया था। अंत में कोडी ने जीत दर्ज की थी और सीना को उनके साथ रिंग में इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था। खैर, सीना के Raw में लड़ने की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी और फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications