WWE रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते कई दिलचस्प चीजें देखी गईं। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के लिए कोई मैच तो सामने नहीं आया, लेकिन स्टोरीलाइंस का जबरदस्त बिल्ड-अप देखने को मिला है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस हफ्ते Raw और SmackDown में क्या-क्या हुआ है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताईWWE Raw में क्या-क्या हुआ-Raw के शुरुआती 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को टी-बार और मेस पर डिसक्वालीफिकेशन से जीत मिली। मैच के बाद हील सुपरस्टार्स ने स्ट्रोमैन पर हमला जारी रखा, इसलिए ड्रू मैकइंटायर को बचाने बाहर आए, इसलिए इस सैगमेंट को टैग टीम मैच में बदला गया।-मेस और टी-बार को मैकइंटायर-स्ट्रोमैन की टीम पर काउंट आउट से जीत मिली। मैच के बाद स्ट्रोमैन ने मैकइंटायर पर पावरस्लैम लगाया।-डेमियन प्रीस्ट और द न्यू डे ने टीम बनाकर द मिज़, इलायस और जैक्सन रायकर की टीम को मात दी।-सोन्या डेविल ने शार्लेट के सस्पेंशन को खत्म कर दिया। वहीं एडम पीयर्स, डेविल के इस निर्णय से बिल्कुल भी खुश दिखाई नहीं दिए।-बैकस्टेज एडम पीयर्स ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की उस मांग को स्वीकार किया, जिसमें उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होने की इच्छा जताई थी।-Raw में WWE यूएस चैंपियन शेमस ने अपने टाइटल लिए ओपन चैलेंज रखा, जिसे हम्बर्टो कारिलो ने स्वीकार किया और दोनों के बीच झड़प भी हुई।-बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन और रिडल के बीच टीम बनाने को लेकर सहमति हुई और उनकी टीम को RK Bros नाम दिया गया।-रिडल और रैंडी ऑर्टन की टीम ने शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर की टीम को हराया।-शायना बैज़लर, नाया जैक्स और WWE Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने टीम बनाकर लाना, नेओमी और असुका की टीम पर जीत प्राप्त की।-शार्लेट ने सिंगल्स मैच में मैंडी रोज़ को हराया।-Raw के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर का मैच हुआ, जिसमें टी-बार और मेस के दखल का फायदा उठाते हुए स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की। इस जीत से द मॉन्स्टर अमंग मेन ने WrestleMania Backlash के WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई।An unexpected detour for the #StrowmanExpress...#WWERaw @DMcIntyreWWE @BraunStrowman pic.twitter.com/RQhKqHGFOd— WWE (@WWE) April 27, 2021🎯 TARGET ACQUIRED.@ArcherOfInfamy @TrueKofi & @AustinCreedWins gets the win on #WWERaw! pic.twitter.com/NfZwrD8k42— WWE (@WWE) April 27, 2021Apology accepted by @EddieOrengoWWE, and that means @MsCharlotteWWE's suspension has officially been LIFTED, and she will be back in action tonight on #WWERaw! pic.twitter.com/NFKb31ui3O— WWE (@WWE) April 27, 2021The #WWEChampionship is on the line at #WrestleManiaBacklash in a TRIPLE THREAT MATCH.#WWERaw @fightbobby @DMcIntyreWWE @BraunStrowman pic.twitter.com/pJu0QWran9— WWE (@WWE) April 27, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।