WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) का आयोजन एक-एक दिन बीतने के साथ पास आता जा रहा है। इस हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में अगले पीपीवी से जुड़ी स्टोरीलाइंस का दिलचस्प बिल्डअप हुआ और कई धमाकेदार मुकाबले भी सामने आए हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते Raw और SmackDown में क्या-क्या चीजें घटित हुई हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में बिल्कुल सही की हैंWWE Raw में क्या-क्या हुआ-शो की शुरुआत Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस के सैगमेंट से हुई, जिसमें द न्यू डे का दखल देखा गया और बाद में इनके बीच मैच बुक किया गया।-Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस ने द न्यू डे को हराकर अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।-ईवा मरी से जुड़ा एक वीडियो पैकेज दिखाया गया, जिससे उनकी WWE में वापसी के पुख्ता संकेत मिले।-शार्लेट को डैना ब्रूक पर बड़ी जीत मिली। वहीं मैच के बाद मैंडी रोज़ ने शार्लेट पर अटैक कर दिया। साथ ही सोन्या डेविल ने एंट्री लेकर उन्हें Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में भी शामिल किया।-डेमियन प्रीस्ट ने जॉन मॉरिसन पर बड़ी जीत दर्ज की, जिसमें द मिज़ का दखल भी देखा गया था।-बैकस्टेज मंसूर नजर आए, जिनके खिलाफ शेमस ने मैच की मांग की।-लूचा हाउस पार्टी को शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर पर जीत मिली। मैच के बाद एलेक्जेंडर ने माइक लेकर कहा कि अब उनकी टीम अलग हो गई है।-एंजल गार्ज़ा को ड्रू गुलक पर आसान जीत प्राप्त हुई।-रैंडी ऑर्टन और रिडल की टीम आरकेब्रो को इलायस और जैक्सन रायकर की टीम पर जीत मिली।-शेमस और मंसूर के बीच जबरदस्त मैच लड़ा जा रहा था, जिसमें हम्बर्टो कारिलो ने द सेल्टिक वॉरियर पर हमला कर दिया था, इस कारण शेमस को डिसक्वालीफिकेशन के बाद विजेता घोषित किया गया।-एलेक्सा ब्लिस ने सभी को सावधान किया कि लिली पहले भी कई खतरनाक काम कर चुकी है और वो जो भी करेगी, उसमें उनकी कोई गलती नहीं होगी।-नाया जैक्स और शायना बैज़लर ने लाना और नेओमी की टीम को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।-मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच तगड़ा मुकाबला देखा गया, इस बीच ड्रू मैकइंटायर की एंट्री के कारण स्ट्रोमैन का ध्यान भटक गया, इसी का फायदा उठाकर लैश्ले ने जीत दर्ज की।We're amazed too, @AJStylesOrg!#WWERaw pic.twitter.com/8p3gT1oiuz— WWE Universe (@WWEUniverse) May 4, 2021The EVA-LUTION is upon us!@natalieevamarie#WWERaw pic.twitter.com/74ulcDraAf— WWE (@WWE) May 4, 2021"THIS TEAM... IS DONE!"@CedricAlexander has had enough and has walked out on @Sheltyb803.#WWERaw pic.twitter.com/6Iyd8r1ZJe— WWE (@WWE) May 4, 2021As #WWEChampion @fightbobby got the win, @DMcIntyreWWE took out @BraunStrowman with a crushing CLAYMORE!#WWERaw pic.twitter.com/ok3VpxpKks— WWE (@WWE) May 4, 2021ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताईWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।