WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स: रोमन रेंस की हुई जबरदस्त तरीके से पिटाई, फेमस सुपरस्टार की विनिंग स्ट्रीक टूटी

WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स
WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स

WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) का आयोजन एक-एक दिन बीतने के साथ पास आता जा रहा है। इस हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में अगले पीपीवी से जुड़ी स्टोरीलाइंस का दिलचस्प बिल्डअप हुआ और कई धमाकेदार मुकाबले भी सामने आए हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते Raw और SmackDown में क्या-क्या चीजें घटित हुई हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में बिल्कुल सही की हैं

WWE Raw में क्या-क्या हुआ

-शो की शुरुआत Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस के सैगमेंट से हुई, जिसमें द न्यू डे का दखल देखा गया और बाद में इनके बीच मैच बुक किया गया।

-Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस ने द न्यू डे को हराकर अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

-ईवा मरी से जुड़ा एक वीडियो पैकेज दिखाया गया, जिससे उनकी WWE में वापसी के पुख्ता संकेत मिले।

-शार्लेट को डैना ब्रूक पर बड़ी जीत मिली। वहीं मैच के बाद मैंडी रोज़ ने शार्लेट पर अटैक कर दिया। साथ ही सोन्या डेविल ने एंट्री लेकर उन्हें Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में भी शामिल किया।

-डेमियन प्रीस्ट ने जॉन मॉरिसन पर बड़ी जीत दर्ज की, जिसमें द मिज़ का दखल भी देखा गया था।

-बैकस्टेज मंसूर नजर आए, जिनके खिलाफ शेमस ने मैच की मांग की।

-लूचा हाउस पार्टी को शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर पर जीत मिली। मैच के बाद एलेक्जेंडर ने माइक लेकर कहा कि अब उनकी टीम अलग हो गई है।

-एंजल गार्ज़ा को ड्रू गुलक पर आसान जीत प्राप्त हुई।

-रैंडी ऑर्टन और रिडल की टीम आरकेब्रो को इलायस और जैक्सन रायकर की टीम पर जीत मिली।

-शेमस और मंसूर के बीच जबरदस्त मैच लड़ा जा रहा था, जिसमें हम्बर्टो कारिलो ने द सेल्टिक वॉरियर पर हमला कर दिया था, इस कारण शेमस को डिसक्वालीफिकेशन के बाद विजेता घोषित किया गया।

-एलेक्सा ब्लिस ने सभी को सावधान किया कि लिली पहले भी कई खतरनाक काम कर चुकी है और वो जो भी करेगी, उसमें उनकी कोई गलती नहीं होगी।

-नाया जैक्स और शायना बैज़लर ने लाना और नेओमी की टीम को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

-मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच तगड़ा मुकाबला देखा गया, इस बीच ड्रू मैकइंटायर की एंट्री के कारण स्ट्रोमैन का ध्यान भटक गया, इसी का फायदा उठाकर लैश्ले ने जीत दर्ज की।

Ad
Ad
Ad
Ad

ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

WWE SmackDown में क्या-क्या हुआ

-SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस के सैगमेंट से हुई, जिसमें जिमी उसो की वापसी हुई। सिजेरो ने भी दखल दिया और उसके बाद सैथ रॉलिंस भी आए। वहीं टेडी लॉन्ग ने जबरदस्त वापसी करते हुए कहा कि रॉलिंस और सिजेरो के मैच के विजेता को WrestleMania Backlash में रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलेगा।

-सिजेरो और सैथ रॉलिंस के मैच में द उसोज़ ने दखल देने की कोशिश की, लेकिन सिजेरो को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए।

-बैकस्टेज रॉलिंस और रेंस के बीच बहस हुई, जिसमें रॉलिंस ने रेंस से कहा कि या तो वो जिमी उसो से निपट लें या बदला लेकर रहेंगे।

-बैकस्टेज रेंस ने जिमी को ऑर्डर देने की कोशिश की, लेकिन जिमी उसो वहां से ये कहकर चले गए कि रोमन उनपर जे उसो की तरह हक नहीं जमा सकते।

-कार्मेला को रूबी रायट पर बड़ी जीत मिली।

-बेली और बियांका ब्लेयर ने WWE WrestleMania Backlash में एक-दूसरे को हराने का दावा किया।

-बैकस्टेज जे उसो ने अपने भाई जिमी उसो को समझाने की कोशिश की, लेकिन जिमी ने उन्हें उलटा अपने साथ जोड़ने की कोशिश की।

-डॉमिनिक मिस्टीरियो को डॉल्फ जिगलर के खिलाफ बड़ी जीत मिली।

-टमिना को रेजिनाल्ड पर डिसक्वालीफिकेशन के बाद जीत मिली।

-10-मैन टैग टीम मैच में अपोलो क्रूज़, सैमी जेन, किंग कॉर्बिन, ओटिस और चैड गेबल की टीम ने केविन ओवेंस, बिग ई, शिंस्के नाकामुरा और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टीम पर जीत मिली।

-मेन इवेंट में रोमन रेंस ने जिमी उसो को अपने साथ आने का ऑफर दिया। मगर जिमी ने Hell in a Cell पीपीवी का जिक्र किया, फिर भी रेंस उन्हें समझाने की कोशिश करते नजर आए। जिमी रिंग छोड़कर जाने लगे तभी जे उसो ने बाहर आकर अपने भाई को समझाने की कोशिश की। इस बीच सिजेरो की एंट्री हुई, जिन्होंने द उसोज़ और रोमन रेंस की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी।

Ad
Ad

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications