WWE का स्मैकडाउन (SmackDown) शो काफी सारे बदलावों से भरा हुआ था। एक थ्रोबैक शो होने के कारण कंपनी ने हर वो प्रयास किया जिससे पुराने दिनों वाले SmackDown शो की याद ताजा हो सके पर क्या वो इसे पूरा करने में सफल रहे? ये एक बड़ा सवाल है जो पूछा जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
एक पुराने जनरल मैनेजर का आना हो या फिर एक रेसलर की वापसी, हर प्रकार से फैंस को एंटरटेनमेंट देने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ हद तक जहाँ इसमें WWE को सफलता मिली तो वहीं कुछ हद तक उन्होंने निराश भी किया। इस आर्टिकल में हम आपको उन चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो शो के दौरान अच्छी थी।
#5 WWE सुपरस्टार जिमी उसो ने SmackDown में वापसी की
शो की शुरुआत में पॉल हेमन ने पहले डेनियल ब्रायन की शान में बातें कही और फिर रोमन रेंस ने उनके बारे में और अपने वादे के बारे में सबको बताया। यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि डेनियल के जाने से किसी अन्य की वापसी का रास्ता साफ हो गया है और वो वापस आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Raw और SmackDown में बदलाव करना चाहिए
जिमी उसो ने इसी समय एंट्री की और उसके बाद सिजेरो ने इस पल को बीच में ही रोकना चाहा। इसी बीच सैथ रॉलिंस ने सिजेरो पर अटैक किया जिसके बाद टेडी लॉन्ग ने एक मैच बनाया जिसमें अगर सिजेरो रॉलिंस को हरा देते हैं तो वो WrestleMania Backlash में चैंपियन को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। जिमी के आने से अब ये कहानी किस तरह और तरफ जाती है ये आनेवाले समय में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एलेक्सा ब्लिस की लिली के तौर पर टीवी पर आ सकती हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 सिजेरो ने सैथ रॉलिंस को हरा दिया
सिजेरो और सैथ रॉलिंस के मैच के दौरान जिमी और जे उसो रिंगसाइड ही थे और उन्होंने मैच में दखल देने का प्रयास किया। इस दखल से पहले रॉलिंस और सिजेरो ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कई बार फैंस को वो मौका दिया जहाँ ये लगा कि शायद वो मैच को जीतने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आखिरकार सिजेरो ने रॉलिंस को हराकर टाइटल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली जो उनके लिए बेहद अच्छी बात है। रॉलिंस एक ऐसे रेसलर हैं जो कभी भी किसी भी रेसलर के साथ अच्छा काम करके उसके किरदार को आगे बढ़ाते हैं और इस बार भी उन्होंने वही किया क्योंकि उनके काम से सिजेरो को लाभ मिला।
#3 डॉमिनिक मिस्टीरियो ने डॉल्फ जिगलर को हरा दिया
डॉमिनिक के बारे में डॉल्फ के विचार अच्छे नहीं थे और इन्हें सुनकर डॉमिनिक खासे नाराज हुए। इसके बाद उन्होंने SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के मेंबर को मैच के लिए चुनौती दे दी। डॉल्फ को लगा कि ये एक आसान सा मैच होगा जिसे वो बड़े आराम से जीत जाएंगे पर ऐसा नहीं हुआ।
डॉमिनिक ने डॉल्फ को हरा दिया और ये बड़ा उलटफेर था जो शो में हुआ। डॉल्फ और उनके पार्टनर रॉबर्ट रूड WrestleMania Backlash में अपने टैग टीम टाइटल को इस पिता पुत्र की जोड़ी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब ऐसे में क्या हमें नए चैंपियन देखने को मिलेंगे या नहीं ये देखना होगा।
#2 SmackDown के हील्स ने बेबीफेस रेसलर्स को हरा दिया
जब एक साथ कई टैलेंटेड रेसलर्स काम कर रहे हों तो एक्शन के जबरदस्त होने में कोई शक नहीं रहता है। ऐसा ही कुछ उस समय हुआ जब टेडी लॉन्ग ने एक मल्टी मैन मैच की घोषणा की। इस मैच के कारण कई रेसलर्स को अपने हुनर को एक साथ एक ही समय पर दिखाने का मौका मिला।
ये एक खासियत है जो टेडी से बाकियों को सीखनी चाहिए। इस तरह के मैच करने से कई अच्छी और खतरनाक मूव्स देखने को मिलती हैं जैसे इस मैच में ओवेंस और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के द्वारा किए गए एक्शन में देखने को मिला। इससे फैंस का एंटरटेनमेंट तो होता ही है लेकिन साथ ही रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है।
#1 रोमन रेंस ने जिमी उसो को दिया एक अल्टीमेटम
जिमी उसो ने जब रॉलिंस के मैच में दखल दिया तो वो सैथ को पसंद नहीं आया और वो शिकायत करने के लिए ट्राइबल चीफ के पास गए। रोमन रेंस ने जिमी उसो को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने ये कहकर बात खत्म कर दी कि वो अपने भाई की तरह काम नहीं कर पाएंगे।
शो के अंत में रोमन रेंस ने जिमी को ये समझाया कि या तो उन्हें उनकी बात माननी होगी या फिर वो अपने घर जा सकते हैं। जिमी इसके बाद रिंग से बाहर आ गए और जे उन्हें समझाने के लिए बाहर आए। इसी बीच स्विस सुपरमैन ने पहले यूनिवर्सल चैंपियन और फिर उसो बंधुओं को अपने अटैक का शिकार बनाकर शो का अद्भुत अंत किया।