WWE में इस समय अगले शो को हाइप करने का प्रयास चल रहा है और उसी कड़ी में कई रेसलर्स से जुड़ी कहानियों को आगे बढ़ाया जा रहा है जिनमें से WWE चैंपियनशिप को लेकर चल रही कहानी बेहद अहम है। इस टाइटल के लिए दोनों रेसलर्स पहले भी लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें फिर से मौका मिल रहा है और उनके साथ एक अन्य रेसलर भी हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एलेक्सा ब्लिस की लिली के तौर पर टीवी पर आ सकती हैंड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच हमने लड़ाई पहले भी देखी है लेकिन ब्रॉन के आने से कहानी में बदलाव आ गया है। वैसे इस मैच का नतीजा भी फैंस जानते हैं इसलिए अब वो ये देखना चाहते हैं कि मौजूदा WWE चैंपियन को भला कौन सा रेसलर चैलेंज करेगा और किसे इस साल मौका नहीं मिल पाएगा। इस आर्टिकल में हम उन संभावित रेसलर्स पर एक नजर ड़ालने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका आइडिया विंस मैकमैहन को मान लेना चाहिए था#5 मौका मिल सकता है: WWE सुपरस्टार 'द फीन्ड'Just like old times. 🙃 #TheFiend #WrestleMania @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/O04dtwSx00— WWE Universe (@WWEUniverse) April 12, 2021द फीन्ड ने पिछले एक साल में जॉन सीना, गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ लड़ाई की है। TLC 2020 में वो जब गए और फिर उनका मैच जिस तरह से WrestleMania 37 के दूसरे दिन खत्म हुआ उसके बाद से द फीन्ड टीवी पर नहीं दिखे हैं। ये रेसलिंग जगत का वो किरदार है जो सबका प्रिय है।ऐसे में अगर द फीन्ड वापस आकर अपनी नई कहानी शुरू करते हैं तो वो किसी को हैरान नहीं करना चाहिए। रैंडी ऑर्टन पहले ही इस कहानी से आगे जा चुके हैं जबकि एलेक्सा ब्लिस अब लिली नाम के किरदार के साथ एक अलग कहानी को आगे बढ़ा रही हैं। द फीन्ड पूर्व में चैंपियन रहे हैं तो ये उनके लिए आसान होगा।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को वर्ल्ड टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाया जा सकता हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।