WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी (Jeff Hardy) हाल के दिनों में मेन रोस्टर में नजर नहीं आ रहे हैं जो एक अच्छी बात नहीं है। एक ऐसे रेसलर को हमेशा ही बड़े और बेहतर मौके मिलने चाहिए लेकिन उन्हें ना तो वो मौके मिल रहे हैं और ना ही उन्हें इसके योग्य समझा जा रहा है जो और भी दुखद है।ये भी पढ़ें: WWE Raw: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने निराश किया और 2 जिन्होंने इम्प्रेस कियावो आजकल WWE के एक अन्य शो Main Event का हिस्सा हैं जिसमें वो जिंदर महल से मैच में हार प्राप्त कर रहे हैं। जैफ के पास हुनर है कि वो फिर से चैंपियन बन जाएं पर उसके लिए उन्हें फिर से कहानी का हिस्सा बनाना होगा। इस आर्टिकल में हम उन तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे वो दोबारा से कहानी का हिस्सा बन सकते हैं।#5 WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को एक जीत की स्ट्रीक के माध्यम से सबका ध्यान प्राप्त करना होगाJeff Hardy really gone from being the most over wrestler of the late 2000s to jobbing to Jinder. pic.twitter.com/UD5U0RUGtG— T.S.#DepressedPSGFan (@T_S_2080) May 4, 2021जैफ हार्डी को अगर Main Event से मेन रोस्टर में लाया जाता है और वो लगातार मैच जीतते हैं तो उससे उनके किरदार पर एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इससे ये भी साबित होगा कि वो अब भी बड़े मैच जीत सकते हैं। कमेंट्री टीम को ये बात बार बार बतानी होगी कि जैफ हार्डी अपने मैच जीत रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हे Raw में एलेक्सा ब्लिस और लिली निशाना बना सकती हैंवैसे लगातार जीत पाना हर रेसलर के लिए मुमकिन नहीं है लेकिन अगर एक अच्छी जीत का रिकॉर्ड उनके सामने होगा तो वो किसी भी रेसलर को एक टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ये उनके लिए भी बेहतर होगा क्योंकि ये WWE के साथ उनका आखिरी दौर है और इसके बाद वो शायद ही अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करेंगे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में विंस मैकमैहन की पहली राय आपको जाननी चाहिएStep 1 on my road back 2 WrestleMania.Tonight, it’s Gauntlet Match time!It must be Monday!:)! #WWERaw pic.twitter.com/3METtX0mcZ— #BrotherNero DELETED (@JEFFHARDYBRAND) February 15, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।