WWE के रॉ (Raw) शो में ऐसा काफी कुछ हुआ जिसने फैंस को नाराज किया। एक तरफ जहाँ ईवा मरी (Eva Marie) की वापसी से जुड़ा वीडियो सामने आया तो वहीं मैच भी कुछ खास अच्छे नहीं थे। वहीं कुछ ऐसे पल भी थे जो बेहद अच्छे थे और जिन्होंने फैंस को एंटरटेनमेंट का भरपूर मौका प्रदान किया।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हे Raw में एलेक्सा ब्लिस और लिली निशाना बना सकती हैंइनमें एलेक्सा ब्लिस से जुड़ा सेगमेंट अच्छा कहा जा सकता है और वहीं टीम आरकेब्रो का प्रदर्शन भी अच्छा था। Raw के मेन इवेंट में हुई लड़ाई ने भी फैंस को अच्छा एक्शन प्रदान किया लेकिन ये उस तरह का एक्शन एवं एंटरटेनमेंट नहीं था जैसा होना चाहिए था और उसके कारण कुछ रेसलर्स ने अच्छे एवं बुरे कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में विंस मैकमैहन की पहली राय आपको जाननी चाहिए#1 एवं 2 जिन्होंने निराश किया: WWE सुपरस्टार्स नेओमी एवं लाना👀#WWERaw pic.twitter.com/OG5B2lzuN9— WWE (@WWE) May 4, 2021नेओमी और लाना का मैच विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स एवं शायना बैजलर के खिलाफ था और किसी को चैंपियंस के अलावा किसी अन्य के जीतने की उम्मीद नहीं थी। वही हुआ भी क्योंकि ये मैच महज कुछ ही पलों में खत्म हो गया और चैंपियंस ने टाइटल रिटेन कर लिया जिसकी वजह से उनके विरोधी इस हफ्ते निराश करने में सफल रहे।अब चैंपियंस को Raw में मैंडी रोज एवं डैना ब्रुक का सामना करना है जबकि SmackDown में नटालिया एवं टमीना स्नूका भी उनकी विरोधी हैं। इस प्रकार के डबल चैलेंज का आनेवाले समय में चैंपियंस किस प्रकार से सामना करेंगे ये देखने वाली बात होगी। चैंपियंस इस समय तो काफी प्रभावशाली लग रहे हैं पर क्या ये स्थिति आगे भी जारी रहेगी।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएThe reign of DOMINANCE continues for @QoSBaszler & @NiaJaxWWE.#AndStill pic.twitter.com/aUnTLHsuHw— WWE (@WWE) May 4, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।