WWE ने अक्टूबर 2020 में अपना ड्राफ्ट किया था तो इतने कम समय में इसे फिर से करना सही नहीं होगा। ऐसे में सुपरस्टार्स को एक ब्रैंड से दूसरे ब्रैंड में बिना किसी इवेंट के ही भेजा जा सकता है क्योंकि उससे शो एवं कहानियों के साथ साथ रेसलर्स को भी फायदा होगा जो सबके लिए एक अच्छी बात है।.@WWERomanReigns delivered a devastating Con-Chair-To to a conquered @WWEDanielBryan on #SmackDown. 😱 #UniversalTitle @HeymanHustle pic.twitter.com/fVDBYuaXsO— WWE (@WWE) May 2, 2021ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एलेक्सा ब्लिस की लिली के तौर पर टीवी पर आ सकती हैंWWE फैंस में ऐसे कई लोग हैं जो इस बात को समझते हैं कि डेनियल ब्रायन का SmackDown से जाना कितना बड़ा नुकसान है। ऐसे में कंपनी के पास उस ब्रैंड में कुछ बेबीफेस हैं जिनमें से सिर्फ सिजेरो ही अपने हुनर के मुताबिक किसी कहानी का हिस्सा हैं जबकि अन्य अब भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको उन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिनके ब्रैंड बदलने से शोज को फायदा होगा।#5 WWE सुपरस्टार रिकोशे SmackDown का हिस्सा बनते हैं जबकि बडी मर्फी Raw में जाते हैंThe only person living a lie is you @AliWWE. Bet your ass we gonna run this back on #WWEMainEvent tomorrow on @hulu. But I promise you, it won’t be me who gets embarrassed. Because honestly, at the end of the day everyone remembers Ricochet. #WWERAW #SmackDown #WWENXT pic.twitter.com/tGEoa9sJSl— Ricochet (@KingRicochet) May 5, 2021इन दोनों को अपने ब्रैंड्स में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और ये दोनों रेसलर्स हैं जिनका काम रिंग में प्रदर्शन करना है ना कि बैकस्टेज बैठकर दूसरों को एक्शन का हिस्सा बनते हुए देखना। ऐसे में रिकोशे एवं बडी मर्फी अगर अपने ब्रैंड बदलते हैं तो उससे सबको फायदा होगा ताकि उनके किरदार अच्छे हो सकें।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका आइडिया विंस मैकमैहन को मान लेना चाहिए थारिकोशे को अपोलो क्रूज वाली कहानी का हिस्सा बनाया जा सकता है और मर्फी तो एक हील या बेबीफेस किसी भी रूप में काम कर सकते हैं क्योंकि वो SmackDown में इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं। दोनों के पास हुनर है, बस जरूरत है तो एक मौके की जो उन्हें ब्रैंड बदलने पर मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को वर्ल्ड टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाया जा सकता हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।