5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Raw और SmackDown में बदलाव करना चाहिए

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Raw और SmackDown में बदलाव करना चाहिए
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Raw और SmackDown में बदलाव करना चाहिए

WWE ने अक्टूबर 2020 में अपना ड्राफ्ट किया था तो इतने कम समय में इसे फिर से करना सही नहीं होगा। ऐसे में सुपरस्टार्स को एक ब्रैंड से दूसरे ब्रैंड में बिना किसी इवेंट के ही भेजा जा सकता है क्योंकि उससे शो एवं कहानियों के साथ साथ रेसलर्स को भी फायदा होगा जो सबके लिए एक अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एलेक्सा ब्लिस की लिली के तौर पर टीवी पर आ सकती हैं

WWE फैंस में ऐसे कई लोग हैं जो इस बात को समझते हैं कि डेनियल ब्रायन का SmackDown से जाना कितना बड़ा नुकसान है। ऐसे में कंपनी के पास उस ब्रैंड में कुछ बेबीफेस हैं जिनमें से सिर्फ सिजेरो ही अपने हुनर के मुताबिक किसी कहानी का हिस्सा हैं जबकि अन्य अब भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको उन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिनके ब्रैंड बदलने से शोज को फायदा होगा।

#5 WWE सुपरस्टार रिकोशे SmackDown का हिस्सा बनते हैं जबकि बडी मर्फी Raw में जाते हैं

इन दोनों को अपने ब्रैंड्स में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और ये दोनों रेसलर्स हैं जिनका काम रिंग में प्रदर्शन करना है ना कि बैकस्टेज बैठकर दूसरों को एक्शन का हिस्सा बनते हुए देखना। ऐसे में रिकोशे एवं बडी मर्फी अगर अपने ब्रैंड बदलते हैं तो उससे सबको फायदा होगा ताकि उनके किरदार अच्छे हो सकें।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका आइडिया विंस मैकमैहन को मान लेना चाहिए था

रिकोशे को अपोलो क्रूज वाली कहानी का हिस्सा बनाया जा सकता है और मर्फी तो एक हील या बेबीफेस किसी भी रूप में काम कर सकते हैं क्योंकि वो SmackDown में इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं। दोनों के पास हुनर है, बस जरूरत है तो एक मौके की जो उन्हें ब्रैंड बदलने पर मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को वर्ल्ड टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाया जा सकता है

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 मुस्तफा अली SmackDown में आते हैं जबकि किंग कॉर्बिन Raw का हिस्सा बनते हैं

अली और कॉर्बिन दोनों ही अपने हील किरदार के साथ ही ये बदलाव करें तो अच्छा रहेगा। अली जबसे Raw में गए हैं तबसे उन्हें कोई खास लाभ होता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसे में वो SmackDown में अपने हैकर वाले किरदार को कर सकते हैं और अगर इसमें सैमी जेन उनके साथ आ जाएं तो ये एक नयी टैग टीम होगी जो ब्रैंड को मिल जाएगी।

कॉर्बिन एक हील के तौर पर बेहद अच्छा काम करते हैं और उन्हें वही करने देना चाहिए। वो जब पिछली बार Raw का हिस्सा थे तो उस समय वो एक कांस्टेबल के तौर पर काम कर रहे थे। उसकी वजह से रेटिंग्स पर भी असर पड़ा था लेकिन अगर ये सिर्फ एक रेसलर के तौर पर काम करेंगे तो ये ज्यादा अच्छा रहेगा।

#3 हम्बर्टो कारिलो SmackDown जबकि नटालिया Raw का हिस्सा बनती हैं

नटालिया के पास वर्षों का अनुभव है और वो अपने काम से किसी को भी आगे ले जा सकती हैं। टमीना स्नूका इसका एक उदहारण हैं लेकिन अब वो वक्त है जब नटालिया को अपने अनुभव से अन्य रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। नटालिया अगर Raw में जाती हैं तो वो ईवा मरी की मदद कर सकती हैं।

हम्बर्टो कारिलो एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने एक अच्छी वापसी की है लेकिन वो Raw रोस्टर में कहीं खो सकते हैं इसलिए उन्हें SmackDown में आना चाहिए। मिस्टीरियो परिवार के साथ या फिर अपोलो क्रूज के खिलाफ वो एक अच्छा काम कर सकेंगे जो उनके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।

#2 कार्मेला Raw का हिस्सा बनती हैं जबकि निकी क्रॉस को SmackDown का हिस्सा बनाया जाता है

कार्मेला ने अपने नए किरदार के बावजूद कोई खास सफलता नहीं पाई है। वो एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्होंने किसी को पहले या अब इम्प्रेस नहीं किया है। ऐसे में अगर वो Raw में जाती हैं तो वो एक नयी शुरुआत कर सकती हैं। ईवा मरी और उनका किरदार लगभग एक जैसा है तो ये उनके साथ काम कर सकती हैं।

निकी क्रॉस को बेहद कम इस्तेमाल किया गया है। SmackDown में आने से वो ब्लिस और फीन्ड वाली कहानी से दूर हो जाएंगी और उनके पास खुद के लिए काफी मौके होंगे। एक बेबीफेस के तौर पर वो ब्रैंड की विमेंस डिवीजन को फायदा पहुंचाएंगी क्योंकि इस डिवीजन में हील तो हैं लेकिन बेबीफेस बेहद कम हैं।

#1 कीथ ली और केविन ओवेंस को अपने ब्रैंड बदलने चाहिए

केविन ओवेंस ने अबतक WWE में टैग टीम टाइटल को अपने नाम नहीं किया है लेकिन अगर 2020 से 21 तक का इनका सफर देखें तो इन्होने सैमी जेन, अपोलो क्रूज एवं एलिस्टर ब्लैक से लड़ाई की हुई है। ये रोमन रेंस के खिलाफ अपने मैच में भी हार प्राप्त कर चुके हैं। Raw में जब ये बॉबी लैश्ले को चैलेंज करेंगे तो वो एक नया अनुभव होगा जो इनके लिए अच्छा होगा।

कीथ ली एक ऐसे रेसलर हैं जो कभी भी किसी भी हील के खिलाफ काम कर सकते हैं। SmackDown में ये पहले अपोलो क्रूज से लड़ सकते हैं और फिर रोमन रेंस को उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ये एक यादगार अनुभव होगा जिसे फैंस बेहद पसंद करेंगे और चूँकि इससे रेटिंग्स भी आएंगी तो इसे कंपनी भी पसंद करेगी।

Quick Links