WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 सीजन अब बीती बात हो चली है, और अब पूरा फोकस रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पर चला गया है। पिछले हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) का फोकस भी अगले पीपीवी पर ही रहा है, जिसके लिए 2 बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान भी हो गया है। इसलिए आइए जानते हैं इस हफ्ते हमें Raw और SmackDown में क्या-क्या देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते SmackDown में सामने आईंWWE Raw में क्या-क्या हुआ-ड्रू मैकइंटायर ने Raw की शुरुआत करते हुए हर्ट बिजनेस पर निशाना साधा, वहीं मेस और टी-बार पर निशाना साधते हुए एडम पीयर्स से उनके खिलाफ मैच की मांग की।-इवार ने करीब 7 महीने बाद चोट से वापसी की और अपने पार्टनर एरिक के साथ मिलकर शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ जीत दर्ज की।-शार्लेट, रिया रिप्ली और असुका के बीच जबरदस्त सैगमेंट देखा गया, जिसमें शार्लेट ने असुका की बेइज्जती की, वहीं असुका ने भी जवाबी हमला करते हुए द क्वीन की बेइज्जती की।-रिडल ने रैंडी ऑर्टन को चौंकाकर जीत अपने नाम की।-WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स और शायना बैज़लर को नॉन-टाइटल टैग टीम मैच में नेओमी और लाना के खिलाफ हार मिली।-कोफी किंग्सटन और इलायस का मैच हुआ, जिसमें इलायस ने बड़ा उलटफेर कर पूर्व WWE चैंपियन को मात दी।-एलेक्सा ब्लिस ने लिली को अपनी बचपन की दोस्त बताया और कहा कि लिली को द फीन्ड पसंद नहीं है और ना ही उन्हें पसंद है।-हैंडीकैप मैच में ड्रू मैकइंटायर का मैच मेस और टी-बार से हुआ। मैच के अंत में दोनों हील सुपरस्टार्स ने साथ मिलकर मैकइंटायर पर अटैक करना शुरू कर दिया, इस कारण स्कॉटिश सुपरस्टार को डिसक्वालीफिकेशन से जीत मिली। मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन, मैकइंटायर के बचाव में बाहर आए।-ब्रॉन स्ट्रोमैन और मैकइंटायर ने टीम बनाकर टी-बार और मेस का सामना किया, जिसके अंत में हील टीम को डिसक्वालीफिकेशन से विजेता घोषित किया गया।-डेमियन प्रीस्ट ने जबरदस्त वापसी करते हुए द मिज़ के खिलाफ बड़ी जीत अपने नाम की।-शेमस ने WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा, जिसे हम्बर्टो कारिलो ने स्वीकार किया, लेकिन शेमस ने उनकी पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी, इस कारण मैच शुरू ही नहीं हो सका।-मेन इवेंट में शार्लेट और असुका के बीच मैच हुआ, जिसमें WWE Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली का दखल देखा गया, इसी का फायदा उठाते हुए असुका ने जीत अपने नाम की। हार से शार्लेट काफी गुस्सा हो गईं, इसके चलते उन्होंने रेफरी पर भी खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया।🤔🤔🤔#WWERaw @MACEtheWRESTLER @TBARRetribution pic.twitter.com/sZI2Kjpl14— WWE Universe (@WWEUniverse) April 20, 2021The #VikingRaiders @Erik_WWE & @Ivar_WWE are VICTORIOUS once again on #WWERaw! pic.twitter.com/rqlSMnnpeg— WWE (@WWE) April 20, 2021"In this business, respect is VERY important. Do you hear me?!" - @RandyOrton"I HEAR YOU!!!" - @SuperKingOfBros #WWERaw pic.twitter.com/UgS2rT8gSs— WWE Universe (@WWEUniverse) April 20, 2021This isn't the answer, @MsCharlotteWWE. #WWERaw pic.twitter.com/odCupJNr5s— WWE (@WWE) April 20, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।