WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के बाद अगले रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड धमाकेदार ही रहते हैं। इस बार भी फैंस को Raw और SmackDown से दिलचस्प होने की उम्मीद थी, लेकिन दोनों शोज़ उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतर पाए हैं। WrestleMania Backlash के लिए स्टोरीलाइंस की शुरुआत हो चुकी है और मुकाबले भी सामने आने लगे हैं। इसलिए आइए जानते हैं इस हफ्ते Raw और SmackDown में हमें क्या-क्या देखने को मिला।ये भी पढ़ें:समोआ जो के 5 सबसे यादगार पलRaw में क्या-क्या हुआ-रिडल ने बॉबी लैश्ले को चैलेंज किया। लैश्ले ने उन्हें हर्ट लॉक लगाकर टैप आउट करने पर मजबूर कर जीत अपने नाम की।-द वाइकिंग रेडर्स को करीब 7 महीने बाद कोई मैच लड़ा, जहां उन्हें शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर की टीम पर जीत मिली।-शार्लेट ने WrestleMania 37 को मिस करने के बाद वापसी की और आते ही नई Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली को हराने का दावा किया।-असुका को रिया रिप्ली के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप रीमैच मिला, जो शार्लेट के दखल के कारण नो-कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ।-एलेक्सा ब्लिस ने कहा कि द फीन्ड ने उन्हें अपना बंदी बनाया, लेकिन अब उन्हें डार्कनेस की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ये डार्कनेस उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही थी। साथ ही उन्होंने अपनी नई दोस्त लिली को भी सभी से मिलवाया।-द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने मिलकर 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में डेमियन प्रीस्ट को हराया।-नाया जैक्स और शायना बैज़लर को मैंडी रोज़ और डैना ब्रुक पर काउंट-आउट से जीत मिली।-MVP के सैगमेंट में ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रैंडी ऑर्टन ने दखल देकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच की मांग की। एडम पीयर्स ने आकर तीनों के बीच मैच को बुक किया और कहा कि इसके विजेता को लैश्ले के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलेगा।-द न्यू डे को जैक्सन रायकर और इलायस के खिलाफ जीत मिली।-मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और रैंडी ऑर्टन को हराकर WrestleMania Backlash के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच प्राप्त किया।It's #WWERaw after #WrestleMania!#WWEChampion @fightbobby has a challenge from @SuperKingofBros. 👀 pic.twitter.com/mt31mqz5eh— WWE (@WWE) April 13, 2021"That opportunist @RheaRipley_WWE challenged @WWEAsuka and defeated her at #WrestleMania! Out with the old... in with the NEW!"#WWERaw pic.twitter.com/ekdCK5lqbA— WWE (@WWE) April 13, 2021Welcome to #AlexasPlayground!#WWERaw pic.twitter.com/cowTCraXBh— WWE (@WWE) April 13, 2021.@DMcIntyreWWE is going to #WrestleManiaBacklash!!#WWERaw pic.twitter.com/AhD0yUtp8V— WWE (@WWE) April 13, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।