Seth Rollins: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते तगड़ा रहा। मेन इवेंट में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का कमाल मेन इवेंट में देखने को मिला। हालांकि WWE सुपरस्टार और मनी इन द बैंक (Money in the Bank) विजेता ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को झटका लगा। वो अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने आए लेकिन फेल हो गया। रॉलिंस ने बहुत जद्दोजहद के बाद अपनी यूएस चैंपियनशिप रिटेन कर ली।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Austin Theory unsuccessfully cashed in his #MITB contract for the #USTitle against Seth Rollins!308On #WWERaw, Austin Theory unsuccessfully cashed in his #MITB contract for the #USTitle against Seth Rollins! https://t.co/rGNchqrvlqWWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने मचाया बवालमेन इवेंट में इस बार सैथ रॉलिंस का यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज तय किया गया था। रॉलिंस को चुनौती देने बॉबी लैश्ले आए। लैश्ले ने आते ही रॉलिंस के ऊपर खतरनाक अटैक कर दिया। रिंग के बाहर लैश्ले ने रॉलिंस की बुरी हालत कर दी। आलम ये रहा कि सैथ उठ भी नहीं पाए।इसके बाद 25 साल के ऑस्टिन थ्योरी रिंग में आए। उन्होंने रॉलिंस की हालत देखी और उनसे रहा नहीं गया। उन्होंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का ऐलान कर दिया। थ्योरी ने रॉलिंस को रिंग में लगातार अपने मूव्स लगाए। तीन बार पिन किया लेकिन सैथ ने हार नहीं मानी। सैथ ने बहुत बार वापसी की कोशिश भी की। अंत में रॉलिंस की हालत खराब हो गई थी। अब लगा था कि थ्योरी जीत जाएंगे लेकिन लैश्ले ने फिर से आकर रेफरी को रिंग के बाहर खींच दिया।लैश्ले ने फिर से अपना गुस्सा थ्योरी के ऊपर निकाला और उनकी खराब हालत रिंग के बाहर कर दी। रेफरी ने रिंग में काउंट शुरू किया। नौ काउंट होने तक थ्योरी रिंग में पहुंच गए। थ्योरी की बुरी हालत का फायदा रॉलिंस ने उठाया। उन्होंने अपना अनुभव दिखाया और थ्योरी के ऊपर अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। सैथ ने इसके बाद आसानी से ऑस्टिन को पिन करते हुए अपनी यूएस चैंपियनशिप रिटेन कर ली।Crown Jewel में कुछ दिन पहले लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसका गुस्सा उन्होंने यहां पर निकाला। वहीं ऑस्टिन थ्योरी को भी बड़ा झटका इस बार लग गया। अब उनके हाथ से कॉन्ट्रैक्ट भी चला गया। उनका चैंपियन बनने का सपना टूट गया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_You simply don't cash in on the Master of the #MITB 🤷‍♂️ (..unless you're Dean Ambrose)#WWERaw #WWE #SethRollins4510You simply don't cash in on the Master of the #MITB 🤷‍♂️ (..unless you're Dean Ambrose)#WWERaw #WWE #SethRollins https://t.co/A7W3I3hjRpWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।