Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बेहतरीन साबित हुआ। WWE ने इस एपिसोड में अच्छे मैचों द्वारा फैंस का दिल जीता। साथ ही सैगमेंट्स द्वारा नई स्टोरीलाइंस को शुरू किया गया। Raw का सीजन प्रीमियर जरूर ही सालों तक फैंस के बीच चर्चा का विषय रहने वाला है।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के इस एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने प्रभावित किया लेकिन कुछ मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करेंगे।1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर की वापसीiBeast@ibeastIessBROCK LESNAR IS BACK AHHHHHHHHHHH37339BROCK LESNAR IS BACK AHHHHHHHHHHH https://t.co/LzXNX7quC5Raw के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने वापसी करके सभी को चौंकाया। उन्होंने बॉबी लैश्ले के प्रोमो सैगमेंट में इंटरफेयर किया। इस दौरान उन्होंने आकर लैश्ले पर जानलेवा हमला किया और उनकी बुरी हालत कर दी। इस कारण लैश्ले यूएस टाइटल मैच में सही तरह से लड़ नहीं पाए और उनकी हार हुई।ब्रॉक लैसनर ने अपना आखिरी मैच SummerSlam में लड़ा था और अब उन्हें एक बार फिर WWE में देखना सही मायने में बहुत शानदार चीज़ है। देखकर लग रहा है कि बॉबी लैश्ले के खिलाफ Crown Jewel में उनका एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा।1- बुरी बात: ब्रे वायट का नज़र नहीं आना और सिर्फ वीडियो पैकेज दिखानाWrestle Ops@WrestleOpsListen to that crowd reaction for Bray Wyatt, so fucking cool oh my god. #ExtremeRules338867399Listen to that crowd reaction for Bray Wyatt, so fucking cool oh my god. #ExtremeRules https://t.co/IRzkOuOT5sExtreme Rules में ब्रे वायट ने चौंकाने वाली वापसी की थी। सभी उन्हें Raw में देखने के लिए उत्साहित थे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। उनके सिर्फ वीडियो देखने को मिले और यह एक निराशाजनक चीज़ है। फैंस के बीच उनके लिए काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है।इसी वजह से उन्हें Raw में अपीयरेंस देनी चाहिए थी। वो रिंग में आकर प्रोमो कट कर सकते थे या किसी सुपरस्टार पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी शुरू कर सकते थे। पूरे शो में फैंस ने उनका इंतजार किया लेकिन वो देखने को नहीं मिले। WWE को जरूर ही इस तरह की बुकिंग नहीं करनी चाहिए।2- अच्छी बात: सैथ रॉलिंस का चैंपियन बननाB/R Wrestling@BRWrestlingAND NEW Seth Rollins defeats Bobby Lashley to become United States Champion3090340AND NEW 🇺🇸🔥Seth Rollins defeats Bobby Lashley to become United States Champion https://t.co/ZepZzhjll8सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच से पहले ही ब्रॉक लैसनर ने लैश्ले की बुरी हालत कर दी थी। वो मैच नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन सैथ रॉलिंस ने उन्हें लड़ने के लिए मजबूर किया। सैथ का पलड़ा मैच में भारी रहा।लग रहा था कि सैथ रॉलिंस की आसानी से जीत हो जाएगी। हालांकि, बॉबी लैश्ले ने चोटिल होने के बावजूद मैच में रॉलिंस को टक्कर दी। खैर, सैथ ने दो स्टॉम्प लगाकर जीत दर्ज की और लंबे समय बाद कोई चैंपियनशिप जीती। उम्मीद है कि वो यूएस चैंपियन के रूप में अच्छा काम करेंगे।2- बुरी बात: Raw में रोमन रेंस का ज्यादा योगदान नहीं देनाRoman Reigns@WWERomanReignsTonight we celebrate the greatest faction in WWE history. Also… DX will be in the building. Acknowledge the #Bloodline 🩸. #WWERaw #SeasonPremiere279913508Tonight we celebrate the greatest faction in WWE history. Also… DX will be in the building. Acknowledge the #Bloodline 🩸. #WWERaw #SeasonPremiere https://t.co/dCUpEKANMlरोमन रेंस Raw के एपिसोड में नज़र आए और यह काफी बड़ी चीज़ है। अमूमन वो रेड ब्रांड के शोज़ का हिस्सा नहीं बनते हैं। यह सीजन प्रीमियर था और इसी कारण लग रहा था कि वो कुछ खास करेंगे। हालांकि, Raw में उन्होंने ज्यादा चीज़ें नहीं की और उनका योगदान बहुत कम था।पहले सैमी ज़ेन ने उन्हें प्रोमो के दौरान रोका और बाद में मैट रिडल वहां आए। इसी कारण वो ज्यादा बातें नहीं कर पाए। साथ ही बैकस्टेज सैगमेंट में रोमन रेंस एरीना छोड़ते हुए नज़र आए। रोमन को शो में ज्यादा योगदान देना चाहिए था। वो अलग-अलग तरह से अपनी छाप छोड़ सकते थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।