WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी रोचक रहा। इस एपिसोड में WWE ने अच्छे मैचों को बुक किया और इसी कारण तगड़ा इन-रिंग एक्शन देखने को मिला। साथ ही कुछ सैगमेंट्स द्वारा स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। लगभग सभी अहम स्टार्स शो में मौजूद थे।Money in the Bank के लिए कुछ बड़े ऐलान हुए। Raw के इस शो में हर बार की तरह कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली और कुछ चीज़ों ने फैंस को काफी निराश भी किया। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: Cody Rhodes vs Dominik Mysterio Money in the Bank के लिए बुक करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Cody vs Dominik is going down at #MITB. Thoughts? 🤔#WWERaw #WWE3610Cody vs Dominik is going down at #MITB. Thoughts? 🤔#WWERaw #WWE https://t.co/jJe7WQ6IXfकोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत पिछले हफ्ते हुई थी। Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत में कोडी रोड्स ने आकर डॉमिनिक और रिया रिप्ली को कंफ्रंट किया। यह सैगमेंट काफी अच्छा रहा और दोनों के बीच Money in the Bank के लिए मैच ऑफिशियल हो गया है। कोडी रोड्स इस समय WWE के सबसे बड़े बेबीफेस हैं। दूसरी ओर डॉमिनिक मिस्टीरियो को कंपनी के सबसे बड़े हील स्टार्स में से एक माना जा सकता है। ऐसे में टॉप बेबीफेस vs टॉप हील मैच जरूर ही धमाकेदार साबित होगा। इसी वजह से WWE का इन दोनों को आमने-सामने लाने का फैसला करना अच्छी चीज़ है। 1- बुरी बात: मेन इवेंट के पहले दो रैंडम मैचों को बुक करके मोमेंटम खराब करनाCrispyWrestling@CrispyWrestleShayna Baszler beats Raquel wellllll that was a thing lmaooo #WWERaw8210Shayna Baszler beats Raquel wellllll that was a thing lmaooo #WWERaw https://t.co/WBu8jARSlsWWE Raw का यह एपिसोड काफी जबरदस्त रहा और कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली। कुछ अच्छे सैगमेंट्स और मैचों द्वारा WWE ने शानदार मोमेंटम हासिल कर लिया था। एक तरह से WWE ने फैंस को Raw की ओर बांध दिया था। मेन इवेंट से पहले WWE ने दो रैंडम मैचों को बुक करके निराश कर दिया। राकेल रॉड्रिगेज़ और शेना बैज़लर का मैच उतना खास नहीं रहा। साथ ही चैड गेबल और एरिक के मैच ने भी निराश किया। यह दोनों ही मैच छोटे रहे और सुपरस्टार्स को अपनी स्किल्स दिखाने का मौका नहीं मिला। इसने कई सारे फैंस को जरूर चैनल बदलने पर मजबूर किया होगा। अगर किसी एक मैच को पर्याप्त समय दिया जाता, तो शायद प्रशंसक उस मुकाबले की तारीफ करते। 2- अच्छी बात: मेन इवेंट मैचSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Sami Zayn & Kevin Owens defeated Imperium to retain the Undisputed #WWE Tag Team Championship!519On #WWERaw, Sami Zayn & Kevin Owens defeated Imperium to retain the Undisputed #WWE Tag Team Championship! https://t.co/VA8kSPXQy6मेन इवेंट में एक जबरदस्त टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का सामना इम्पीरियम फैक्शन के गुंथर और लुडविग काइजर से देखने को मिला। इस मैच को पर्याप्त समय दिया गया और दोनों टीमों में मौजूद रेसलर्स ने अपने मूव्स द्वारा फैंस का दिल जीता। मैच का अंत जिस तरह से किया गया, उसके द्वारा WWE ने हार के बावजूद गुंथर को कमजोर नहीं दिखाया। साथ ही उनकी मैट रिडल के साथ दुश्मनी को और खास बनाया। केविन और सैमी की जीत से फैंस भी बहुत खुश नज़र आए। गुंथर और काइजर की भी मेन इवेंट को खास बनाने के लिए तारीफ बनती है। 2- बुरी बात: फैंस के कारण सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का सैगमेंट खराब होनाFightful Wrestling@FightfulFinn Balor vs Seth Rollins for the World Heavyweight Championship is official for Money in the Bank.#WWERAW53363Finn Balor vs Seth Rollins for the World Heavyweight Championship is official for Money in the Bank.#WWERAW https://t.co/4izSTqQVWQसैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। फैंस हमेशा से ही उन्हें आमने-सामने देखकर खुश होते आए हैं। बैलर ने Raw में प्रोमो कट करते हुए सैथ रॉलिंस को बात करने के लिए बुलाया। दोनों के बीच प्रोमो में बहस हुई और साफ तौर पर नज़र आ रहा था कि WWE ने उन्हें एक तगड़ा प्रोमो लिखकर दिया था।कई बार प्रोमो काफी सीरियस रहते हैं और इससे स्टोरीलाइन में रुचि बढ़ जाती है। यह उसी तरह का प्रोमो सैगमेंट था। हालांकि, फैंस का लगातार सैथ रॉलिंस का थीम सॉन्ग गाना निराशाजनक चीज़ थी। इससे दोनों के सैगमेंट का मजा किरकिरा हो गया। उनका सैगमेंट उस तरह का इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।