WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के पहले यह रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड था। ऐसे में WWE पर शो को अच्छा बनाने का दबाव था।
हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw में कुछ चीज़ों ने सभी फैंस का दिल जीता और कई बार प्रशंसकों को जरूर शो से थोड़ी निराशा का सामना भी करना पड़ा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन का प्रोमो सैगमेंट
कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन के बीच Raw में अचानक से प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। सैमी ज़ेन फैंस के बीच से रिंग में आए और उन्होंने प्रोमो कट किया। साथ ही कोडी रोड्स को बुलाया और उन्होंने यहां पर रोमन रेंस के खिलाफ अपने-अपने मैचों को लेकर बात की।
साथ ही कोडी रोड्स ने बताया कि वो सैमी ज़ेन के खिलाफ WrestleMania 39 में लड़ना पसंद करेंगे। रोड्स ने यहां साफ तौर पर सैमी को मोटिवेट किया और बताया कि वो रोमन रेंस को हराने का दम रखते हैं। यह प्रोमो सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक देखने लायक था।
1- बुरी बात: बैकी लिंच या बेली को मौका नहीं मिलना
Raw के एपिसोड में बैकी लिंच और बेली के पास विमेंस Elimination Chamber मैच में शामिल होने का मौका था। विमेंस चैंबर मैच में कोई भी टॉप स्टार नहीं है और ऐसे में बियांका ब्लेयर को शायद ही WrestleMania 39 में कोई बड़ा चैलेंजर मिलेगा। Raw में ट्रिपल थ्रेट मैच ने फैंस का दिल जीता।
इस मैच में शर्त थी कि बैकी लिंच या बेली में से जिसकी जीत होगी, उसे विमेंस Elimination Chamber मैच में शामिल किया जाएगा। हालांकि, बियांका ब्लेयर ने मैच जीतकर दोनों दिग्गजों के सपने को तोड़ा। अगर दोनों में से कोई जीत जाता और फिर Elimination Chamber मैच में जगह बनाता, तो शायद WrestleMania में ब्लेयर को एक तगड़ा चैलेंजर मिलता। इसी कारण बेली और ब्लेयर की हार होना एक निराशाजनक चीज़ है।
2- अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच तय होना
ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों ने अभी तक एक-एक मैच में जीत दर्ज की है और फैंस उनके बीच तीसरा मैच देखने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब यह मैच आधिकारिक तौर पर तय हो गया है।
Raw के एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला था। यहां बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक पर अटैक किया और फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन करके दोनों के सिंगल्स मैच को ऑफिशियल कराया। लैसनर और लैश्ले मिलकर अपने पिछले दोनों मैचों के मुकाबले इसे खास बना सकते हैं।
2- बुरी बात: द मिज़ की लगातार दूसरे हफ्ते आसानी से हार होना
द मिज़ को WWE में रहते हुए काफी साल हो गए हैं और उन्होंने कंपनी में मौजूद लगभग हर एक चैंपियनशिप पर कब्जा किया हुआ है। हालांकि, पिछले दो हफ्तों से उनकी बुकिंग एक जॉबर की तरह हो रही है। Raw के आखिरी एपिसोड में रिक बूग्स ने उन्हें आसानी से पराजित कर दिया था।
दोनों के बीच Raw में इस हफ्ते रीमैच बुक किया गया था। इस मैच से पहले ही सैथ रॉलिंस ने उन्हें स्टॉम्प द्वारा धराशाई कर दिया था। बाद में रिक बूग्स ने आकर मिज़ का सामना किया। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और मिज़ कुछ नहीं कर पाए। बूग्स ने आसानी से उन्हें हरा दिया। लगातार दूसरे हफ्ते पूर्व WWE चैंपियन की इस तरह से हार होना खराब चीज़ है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।