2 अच्छी चीज़ें जो WWE Raw में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड उम्मीद से बेहतर था
WWE Raw का एपिसोड उम्मीद से बेहतर था

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बेहतरीन रहा। इस एपिसोड द्वारा WWE ने नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) इवेंट के लिए हाइप बनानी शुरू की। शो के दौरान अच्छे मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स ने भी फैंस का दिल जीता। पिछले हफ्ते के मुकाबले जरूर थोड़ा सुधार हुआ।

Raw के एपिसोड में कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली। हालांकि, कुछ चीज़ें इसी बीच थोड़ी बोरिंग और निराशाजनक भी रही। हर एक एपिसोड में ऐसी चीज़ें होती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: Indus Sher का प्रभावशाली डेब्यू

इंडस शेर फैक्शन का मेन रोस्टर पर डेब्यू देखने को मिल गया। WWE ने इस फैक्शन को सीरियस दिखाने की कोशिश की और कई फैंस इसी कारण प्रभावित हुए। जिंदर महल यहां वीर महान और सांगा के मैनेजर के रूप में नज़र आए। महान और सांगा ने रिंग में बवाल मचाया और लोकल स्टार्स को हराया।

बाद में जिंदर महल ने प्रोमो कट करके बताया कि वो Raw ब्रांड पर राज करने के लिए आए हैं। अमूमन WWE भारतीय सुपरस्टार्स को सही तरह से बुक नहीं करता है। हालांकि, Raw में इंडस शेर की एंट्री, मैच और बाद में प्रोमो तीनों चीज़ें धमाकेदार रही। WWE ने भारतीय फैक्शन को लेकर फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

1- बुरी बात: रोंडा राउजी का आते ही बोच कर देना

रोंडा राउजी काफी हफ्तों से एक्शन से दूर थीं और Raw के एपिसोड में उनका शॉकिंग रिटर्न देखने को मिला। पूर्व UFC स्टार ने आकर विमेंस टैग टीम चैंपियन राकेल रॉड्रिगेज़ पर हमला किया और शेना बैज़लर ने यहां उनका पूरी तरह से साथ दिया। राउजी ने वापसी पर ही एक बड़ा बोच कर दिया।

इससे उनके रिटर्न का प्रभाव जरूर थोड़ा कम हो गया है क्योंकि सोशल मीडिया पर फैंस उनका मजाक बना रहे हैं। दरअसल, जब उन्होंने राकेल रॉड्रिगेज़ पर अचानक आकर किक लगाई थी, तो वो संतुलन नहीं बना पाईं और टकराकर गिर गईं। यह चीज़ कैमरा पर साफ तौर पर दिख गई। बाद में उन्होंने अपनी गलती को कवर करने की कोशिश भी की।

2- अच्छी बात: कोडी रोड्स का प्रोमो सैगमेंट

Raw के एपिसोड में कोडी रोड्स के प्रोमो सैगमेंट ने सभी फैंस का दिल जीता। उन्होंने ब्रॉक लैसनर को लेकर बात की। रोड्स के प्रोमो सैगमेंट्स पहले के मुकाबले और भी बेहतर होते जा रहे हैं। रोड्स की माइक स्किल्स इतनी अच्छी है कि वो विरोधी की गैरमौजूदगी में भी फैंस के मन में मुकाबले को लेकर उतना ही इम्पैक्ट डाल सकते हैं।

रोड्स ने Night of Champions 2023 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले अपने मैच को लेकर बात की और इसे हाइप किया। अमेरिकन नाईटमेयर ने दावा किया कि वो दोबारा द बीस्ट को धराशाई कर देंगे। रोड्स को इस सैगमेंट के दौरान फैंस की ओर से भी शानदार प्रतिक्रियाएं मिली।

2- बुरी बात: SmackDown और Raw विमेंस चैंपियनशिप को लेकर कोई अपडेट नहीं देना

Draft 2023 के बाद दोनों रोस्टर्स अलग हो गए हैं और संतुलन साफ तौर पर दिख रहा है। WWE ने Draft में भले ही अच्छा काम किया है लेकिन चैंपियंस के चुनाव के मामले में उन्होंने गलती की है। WWE ने Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को SmackDown ब्रांड का हिस्सा बनाया।

SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली Raw ब्रांड का हिस्सा बन गईं। WWE ने उनके टाइटल्स को एक्सचेंज करने या नाम बदलने को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है। यह काफी अजीब चीज़ है क्योंकि दोनों ब्रांड्स के चैंपियंस अलग-अलग शोज़ पर हैं। WWE को जल्द ही इसे लेकर बड़ा निर्णय लेना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links