# बुरा: एंड्राडे का मैच हारना
रे मिस्टीरियो एक लैजेंड हैं और उनके जीतने की बात एक हद तक समझी जा सकती है लेकिन जब बात एंड्राडे की आती है तो वो वापसी के बाद लूज़िंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं, जो उनके करियर के लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।
अगर WWE उन्हें इसी तरह नीचा दिखाना चाहती है तो बेहतर होगा कि टाइटल किसी और को सौंप दिया जाए। आपको ये भी याद दिला दें कि ब्रॉक लैसनर के बाद एंड्राडे ही रेड ब्रांड के दूसरे बड़े चैंपियन हैं इसलिए उनकी लगातार हार काफी फैंस को नाराज कर सकती है।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड कैसा है
# अच्छा: अंडरटेकर का नया लुक
इस हफ्ते अंडरटेकर को देखकर ऐसा लगा कि वो उस लुक के साथ रिंग में आए जैसा वो अपने करियर के शुरुआती दिनों में किया करते थे। एजे स्टाइल्स इस स्टोरीलाइन को पर्सनल लेवल पर ले जा रहे हैं इसलिए द डेड मैन द्वारा टेबल को दूसरी ओर फटकने वाला लम्हा भी खास रहा।
ये सैगमेंट दर्शाता है कि रेसलमेनिया के लिए WWE, अंडरटेकर को ताकतवर दिखा रही है और देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में ये दुश्मनी कितने और नए रंग फैंस पर चढ़ाने वाली है।