WWE Raw Best & Worst (18 November 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। इस शो द्वारा सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) इवेंट के लिए हाइप बनाई गई। रेड ब्रांड के शो में बड़ा चैंपियनशिप मैच हुआ और ब्लडलाइन की स्टोरी आगे बढ़ती हुई नज़र आई। Raw में हुई कई चीजें फैंस को बेहद पसंद आई और कुछ ने निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉन्सन रीड की सैथ रॉलिंस पर बड़ी जीत
पिछले कुछ महीनों में ब्रॉन्सन रीड का कद बढ़ा है और उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ अपनी स्टोरीलाइन द्वारा सफलता हासिल की है। ब्रॉन्सन को Crown Jewel में भले ही हार मिली थी लेकिन Raw में उनके पास खुद को साबित करने का मौका था। उन्होंने सैथ रॉलिंस को कड़ी टक्कर दी।
ब्रॉन्सन आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे और अंत में सोलो सिकोआ के दखल के चलते रीड की जीत हो गई। सैथ के हारने से फैंस उतने निराश नहीं हैं क्योंकि ब्रॉन्सन रीड को खुद को साबित करने के लिए जीत की बेहद जरूरत थी। इस बड़ी जीत से उनका कद काफी बढ़ गया है।
1- बुरी बात: WWE Raw में गुंथर और डेमियन प्रीस्ट का सैगमेंट रिंग में नहीं बुक करना
WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप इस समय गुंथर के पास है और उनकी डेमियन प्रीस्ट के साथ दुश्मनी चल रही है। फैंस इस स्टोरीलाइन को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं लेकिन लग रहा है कि कंपनी का इसपर मुख्य रूप से ध्यान नहीं है। Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर और डेमियन प्रीस्ट का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला।
गुंथर ने यहां डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया लेकिन प्लान उनके खिलाफ ही हो गया। प्रीस्ट ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को धूल चटाई। Raw के पूरे शो में मुख्य स्टार्स को सिर्फ बैकस्टेज बुक करना सबसे बड़ी गलती है। WWE द्वारा उन्हें रिंग में सैगमेंट का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह खराब चीज थी।
2- अच्छी बात: WWE Raw में हुए मैचों की क्वालिटी
WWE Raw के हालिया एपिसोड में हुए सभी मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रहे। WWE ने इस शो में ज्यादा मुकाबले बुक करने के बजाय रेसलिंग का बेहतर तरीके से प्रदर्शन करने पर ध्यान दिया। इसके लिए मुकाबलों को समय दिया जाना जरुरी था और WWE ने कुछ ऐसा ही किया।
Raw में 4 मैच देखने को मिले और सभी रेसलिंग के हिसाब से रोचक रहे। मिक्स्ड टैग टीम मैच ने प्रभावित किया और नो कॉन्टेस्ट से अंत के बाद भी आईसी चैंपियनशिप मैच भी देखने लायक था। फैंस ने वॉर रेडर्स और जजमेंट डे के मैच की खूब प्रशंसा की। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड का मैच तगड़ा रहा। कुल मिलाकर सभी मुकाबले अच्छे थे।
2- बुरी बात: WWE स्टार चैड गेबल की कमजोर बुकिंग
WWE Raw में कुछ महीनों पहले चैड गेबल का हील टर्न हुआ था, वो सबसे चर्चित स्टार्स में से एक थे। उनकी Wyatt Sick6 के साथ स्टोरीलाइन भी काफी ज्यादा रोचक रही। हालांकि, इसके बाद से चैड लगातार संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्हें सही तरह से बुकिंग नहीं मिल रही और गेबल को लेकर हाइप पूरी तरह से खत्म हो गई है। साप्ताहिक शोज़ में कुछ जीत उनकी राह आसान कर सकती थी।
चैड गेबल को इन चीजों के बावजूद हार मिलती आई है। चैड ने आईवी नाइल के साथ टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा का सामना Raw में किया था। यह मैच काफी रोचक था लेकिन अंत में गेबल और उनकी साथी की हार हुई। WWE के पास यहां उन्हें Hall of Famer के खिलाफ ताकतवर दिखाने और आगे लाने का मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया।