Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। बता दें, यह साल 2022 का रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड था। यही कारण है कि WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड को धमाकेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस वजह से शो में कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली।बता दें, Raw के इस एपिसोड के दौरान एक इंटरजेंडर मैच का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शो में एक बड़ा डेब्यू भी हुआ। इन सब चीज़ों की वजह से Raw का एक अच्छा एपिसोड देखने को मिला लेकिन इस शो के दौरान कुछ साधारण चीज़ें भी हुईं थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से जुड़ी कुछ अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालने वाले हैं।1- WWE Raw की बुरी बात: अकीरा टोजावा को फीमेल सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में काफी समय बाद इंटरजेंडर मैच देखने को मिला। इस मैच में अकीरा टोजावा ने जजमेंट डे मेंबर रिया रिप्ली का सामना किया। रिया रिप्ली इस मैच में अकीरा टोजावा को हराने में कामयाब रही थीं और मैच में रिया को अकीरा के मुकाबले ताकतवर सुपरस्टार दिखाया गया था।देखा जाए तो किसी भी मेल सुपरस्टार के लिए फीमेल सुपरस्टार से हारना काफी शर्म की बात होती है और फीमेल सुपरस्टार के खिलाफ मिली हार से हुए नुकसान की भरपाई करना काफी मुश्किल होता है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में अकीरा टोजावा को रिया रिप्ली के खिलाफ मैच में हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था।1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉन्सन रीड का धमाकेदार डेब्यू View this post on Instagram Instagram PostWWE ने साल 2021 में ब्रॉन्सन रीड को रिलीज कर दिया था। बता दें, रिलीज किए जाने से पहले ब्रॉन्सन रीड के मेन रोस्टर में डेब्यू करने की अटकलें लगाई जा रही थी, इसलिए उन्हें रिलीज किया जाना काफी हैरान करने वाला फैसला था। देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड रिलीज किए जाना बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते थे।यही कारण है कि WWE ने इस हफ्ते Raw में ब्रॉन्सन रीड का मेन रोस्टर डेब्यू कराके काफी शानदार काम किया है। बता दें, ब्रॉन्सन रीड ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में डेब्यू के बाद द मिज़ को लैडर मैच जीतने में मदद की थी और यह देखना रोचक होगा कि रीड का Raw में किस तरह इस्तेमाल किया जाने वाला है।2- WWE Raw की बुरी बात: बैकी लिंच को वापसी के बाद पहले ही सिंगल्स मैच में हार के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच ने इस हफ्ते Raw में बेली का सामना किया था। इस मैच में बैकी लिंच ने बेली को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में बेली यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं। बता दें, यह बैकी लिंच का WWE में वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच था, इसलिए उन्हें पहले ही सिंगल्स मैच में हार के लिए बुक नहीं किया जाना चाहिए था।इससे पहले बैकी लिंच को कुछ हफ्ते पहले Raw में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। देखा जाए तो बैकी लिंच टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं और लगातार हार से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान होगा। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच को हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था।2- WWE Raw की अच्छी बात: द ब्लडलाइन का शो में बवाल मचाना View this post on Instagram Instagram PostWWE RAW में इस हफ्ते द ब्लडलाइन का दबदबा देखने को मिला। बता दें, द ब्लडलाइन मेंबर्स द उसोज, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन शो में Raw रोस्टर के सुपरस्टार्स पर हमला करते हुए नज़र आए थे। द ब्लडलाइन रेड ब्रांड में सुपरस्टार्स पर हमला रोमन रेंस के इशारे पर कर रहे थे।देखा जाए तो इस वजह से शो का रोमांच काफी बढ़ गया था और इस चीज़ ने Raw के इस एपिसोड को बेहतरीन बनाने में भी मदद की थी। हालांकि, द ब्लडलाइन ने इस हफ्ते Raw में जमकर बवाल मचाया था लेकिन शो के अंत में द ब्लडलाइन के द उसोज को सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।