WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलीं। बता दें, Raw में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने क्वीन जेलिना (Queen Zelina) को हराकर उनके लंबे समय से सिंगल्स मैचों में ना हारने की स्ट्रीक तोड़ दी। इसके अलावा शो में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और WWE चैंपियन बिग ई (Big E) टीम बनाकर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) & केविन ओवेंस (Kevin Owens) की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिए।साथ ही, ऐज के 'कटिंग ऐज' शो पर मरीस नजर आईं और इस सैगमेंट के दौरान यह साबित हो गया कि मरीस ने ऐज को फंसाने के लिए द मिज के साथ लड़ाई का नाटक किया था। वहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम भी आखिरकार टूट गई और इस टीम को तोड़ने में द मिज का बहुत बड़ा हाथ रहा। हालांकि, इस हफ्ते Raw का शो अच्छा था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw की अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।1- WWE Raw की बुरी बात: बॉबी लैश्ले और MVP को अलग करने के संकेत देना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो की शुरूआत में बिग ई ने बॉबी लैश्ले के ऊपर MVP की मदद से उन्हें हराने का आरोप लगाया। इसके बाद लैश्ले ने MVP को रिंग में बॉबी लैश्ले के साथ फाइट करने के लिए छोड़ दिया था। हालांकि, तभी सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस ने बॉबी लैश्ले पर हमला कर दिया और बिग ई , MVP को छोड़कर रॉलिंस और ओवेंस से फाइट करने चले गए।इसके बाद एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान MVP ने बॉबी लैश्ले से पूछा कि उन्होंने रिंग में उन्हें अकेले क्यों छोड़ दिया था तो लैश्ले ने इस सवाल को टाल दिया। शायद इस चीज़ के जरिए इन दोनों के अलग होने के संकेत दिए गए हैं। हालांकि, लैश्ले को MVP के साथ आने के बाद ही सफलता प्राप्त हुई थी और फैंस को भी इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। यही कारण है कि MVP और लैश्ले को अलग करना सही नहीं रहेगा।