WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स ने भी फैंस का दिल जीता। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) इवेंट के लिए हाइप बनाई गई। वॉरगेम्स (WarGames) मैच में बड़े बदलाव हुए।WWE Raw का एपिसोड कई शानदार चीज़ों के कारण रोचक बन पाया लेकिन कुछ जगहों पर कंपनी ने गलती भी की। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: Randy Orton की वापसी पर Jey Uso की प्रतिक्रिया View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड द्वारा रैंडी ऑर्टन की वापसी का ऐलान हो गया। Survivor Series 2023 में रैंडी की वापसी होगी। कई लोग दिग्गज से जुड़े इस ऐलान को लेकर उतना ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। दूसरी ओर कुछ की इवेंट के लिए हाइप बढ़ गई है। इस चीज़ को लेकर सभी की राय अलग है।कोडी रोड्स जब रैंडी की वापसी की घोषणा कर रहे थे, इसी बीच जे उसो की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। यह चीज़ लॉन्ग टर्म स्टोरीलाइन का सबसे अच्छा उदाहरण है। जे उसो ने ब्लडलाइन के साथ मिलकर रैंडी को चोटिल किया था। अब वो वापस आ रहे हैं और इसी कारण उसो थोड़े झिझक रहे हैं। कई लोगों को यह चीज़ काफी पसंद आई।1- बुरी बात: WWE Raw में इम्पीरियम फैक्शन में दरार आनाइम्पीरियम फैक्शन को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस फैक्शन में लंबे समय से दरार के संकेत मिल रहे थे। पहले लग रहा था कि इम्पीरियम से जियोवानी विंची जा सकते हैं लेकिन लुडविग काइजर के साथ अब गुंथर की अनबन देखने को मिल रही है।लुडविग काइजर इस ग्रुप का अहम हिस्सा हैं और अगर उनकी लीडर के साथ दिक्कतें बढ़ जाएंगी, तो यह एक खराब चीज़ होगी। साफ तौर पर इम्पीरियम फैक्शन के पास काफी टैलेंट है और वो WWE Raw को आसानी से डॉमिनेट कर सकते हैं। WWE द्वारा उन्हें अलग नहीं किया जाना चाहिए।2- अच्छी बात: विमेंस WWE स्टार्स को जबरदस्त बुकिंग मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में विमेंस डिवीजन के तीन मैच देखने को मिले। अमूमन इतने मुकाबले कम ही होते हैं। सबसे अच्छी बात यह रही कि सभी मैचों को पर्याप्त समय दिया गया। WWE ने इसी बीच विमेंस WarGames मैच को अच्छी तरह से हाइप किया।बैकी लिंच और ज़ोई स्टार्क का मैच सबसे तगड़ा साबित हुआ। राकेल रॉड्रिगेज़ और नाया जैक्स के बीच ताकत का बढ़िया तरह से प्रदर्शन देखने को मिला। नटालिया और टेगन नॉक्स ने फैटल 4 वे मैच जीतकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल कर लिया। साफ तौर पर WWE को विमेंस स्टार्स की इस तरह की बुकिंग जारी रखनी चाहिए।2- बुरी बात: WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली का अपनी स्टोरीलाइन पर उतना ध्यान नहीं देनारिया रिप्ली काफी समय से जजमेंट डे का भार अपने कंधों पर लेकर चल रही हैं। यह चीज़ इस हफ्ते भी देखने को मिली। रिप्ली अभी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप है और इसके लिए उनकी ज़ोई स्टार्क के साथ दुश्मनी चल रही है। रिया साफ तौर पर अपनी इस स्टोरीलाइन पर ध्यान नहीं दे रही हैं।Survivor Series में स्टार्क और रिप्ली के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस हफ्ते सिर्फ एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा दोनों के मैच को हाइप किया गया। रिप्ली का ध्यान मुख्य रूप से मेंस WarGames मैच पर है। यह बतौर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन एक अच्छी चीज़ नहीं है। उन्हें अपनी कहानी को भी महत्व देना होगा।