Raw: WWE Raw का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) का यह सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) से पहले आखिरी एपिसोड था। यही कारण है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान Survivor Series WarGames को लेकर जबरदस्त बिल्ड-अप देखने को मिला। इसके अलावा शो में इस इवेंट के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान किया गया।
यही नहीं, SmackDown के कई Superstars भी इस हफ्ते Raw में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इस वजह से रेड ब्रांड के शो का रोमांच बढ़ाने में मदद मिली। हालांकि, Raw के एपिसोड में कुछ ऐसी भी चीज़ें हुईं थी जिसने काफी निराश किया। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।
1- WWE Raw की बुरी बात: ओमोस vs जॉनी गार्गानो का साधारण मैच देखने को मिलना
WWE Raw में इस हफ्ते जॉनी गार्गानो को ओमोस का सामना करने का मौका मिला। इस मैच के दौरान ओमोस ने जॉनी गार्गानो को पूरी तरह डोमिनेट किया था और गार्गानो इस मैच में ओमोस को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए थे। इस वजह से यह काफी साधारण मैच साबित हुआ था।
इस मैच में साधारण बुकिंग मिलने की वजह से जॉनी गार्गानो के कैरेक्टर को भी काफी नुकसान हुआ था। अगर इस मैच में जॉनी गर्गानो को थोड़ी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जाती तो वो ओमोस के साथ मिलकर बेहतरीन मैच दे सकते थे। हालांकि, WWE ने ऐसा कुछ नहीं किया और उनका मुख्य फोकस मैच में ओमोस को ताकतवर दिखाने पर था।
1- WWE Raw की अच्छी बात: SmackDown सुपरस्टार्स का शो में नज़र आना
WWE Raw में इस हफ्ते SmackDown सुपरस्टार्स शेमस, ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस, बुच और रिज हॉलैंड नज़र आए थे। द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ड्रू मैकइंटायर ने क्राउड के बीच से शानदार तरीके से एंट्री की थी। इस शो के दौरान केविन ओवेंस ने प्रोमो देते हुए शानदार तरीके से Survivor Series WarGames को हाइप किया था।
वहीं, द ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने शो में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में जजमेंट डे को हराया था। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर ने बैरन कॉर्बिन को हराया था। देखा जाए तो इन SmackDown सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड को बेहतरीन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें शो में इस्तेमाल करना अच्छा फैसला था।
2- WWE Raw की बुरी बात: केवल एक विमेंस मैच देखने को मिलना
WWE Raw का विमेंस रोस्टर काफी बड़ा है और इस वक्त WarGames मैच की वजह से बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स ने दो अलग-अलग टीमें बना ली हैं। इस हफ्ते Raw में विमेंस WarGames मैच में एडवांटेज हासिल करने के लिए रिया रिप्ली और ओस्का के बीच मैच देखने को मिला था। बता दें, यह इस हफ्ते Raw में हुआ एकमात्र विमेंस मैच था।
देखा जाए तो रेड ब्रांड में विमेंस सुपरस्टार्स की भरमार होने के बावजूद भी इस हफ्ते Raw में विमेंस सुपरस्टार्स का केवल एक मैच कराना काफी हैरान करता है। यह शो में हुई बड़ी गलती थी और शो में विमेंस सुपरस्टार्स के एक से ज्यादा मैचों का आयोजन किया जाना चाहिए था।
2- WWE Raw की अच्छी बात: Survivor Series WarGames के लिए सैथ रॉलिंस vs ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले मैच बुक करना
WWE Raw में यूएस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन इस वक्त जारी सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइंस में से एक है। रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में रोचक मोड़ देखने को मिला। बता दें, शो में Survivor Series WarGames के लिए यूएस चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर दिया गया।
WWE Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस को बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। ये तीनों ही तगड़े सुपरस्टार्स हैं और इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच Survivor Series WarGames में बेहतरीन मैच होने की उम्मीद लग रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच ने Survivor Series के लिए रोमांच काफी बढ़ा दिया है और इस इवेंट के लिए इंतजार करना काफी मुश्किल हो चुका है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।