2- WWE Raw की अच्छी बात: कार्मेला और क्वीन जेलिना का विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनना
WWE Raw में इस हफ्ते कार्मेला और क्वीन जेलिना की जोड़ी को रिया रिप्ली & निकी A.S.H के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था। इस मैच के अंत में कार्मेला ने धोखे से निकी पर हमला कर दिया था और इसका फायदा उठाकर जेलिना ने निकी को अपना मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
इस जीत के साथ ही कार्मला & क्वीन जेलिना नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुकी हैं। देखा जाए तो रिया & निकी को टाइटल जीते हुए लंबा वक्त बीत चुका था इसलिए इस टाइटल चेंज की जरूरत थी। यही नहीं, टाइटल हारने की वजह से रिया और निकी अब सिंगल्स डिवीजन में लौट पाएंगी।