#2 अच्छा: एलिस्टर ब्लैक बनाम एरिक रोवन
एलिस्टर ब्लैक पर बैकस्टेज अटैक हुआ था लेकिन उसके बावजूद उन्होंने मैच लड़ा, और उसमें जीत भी दर्ज की। ये उनके लिए अच्छा है, और साथ ही एरिक के लिए भी क्योंकि इस हफ्ते एलिस्टर ने एरिक की केज पर अटैक किया, जिसका अर्थ है कि हमें जल्द ही मालूम पड़ जाएगा कि उसमें क्या है। एलिस्टर एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने हाल में रेसलर्स से खुद लड़ने की इच्छा जताई थी, और उसकी वजह से अच्छा इन रिंग एक्शन देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने वाले रेसलर्स ने 11 महीने बाद जीता अपना पहला मैच
#2 बुरा: बडी मर्फी बनाम डॉकिंस
दो अच्छे रेसलर्स को उनके हुनर ना दिखाने देना भी गलत है, और कुछ ऐसा ही इस मैच के दौरान हुआ। ये अलग बात है कि तबतक फैंस ये जान चुके थे कि वो आनेवाले शो में कुछ बेहतरीन देखने वाले हैं। सैथ रॉलिंस ने मैच को डिसक्वालिफ़िकेशन में खत्म करके डॉकिंस को अपना हुनर नहीं दिखाने दिया, जो काफी हैरान करने वाली बात है। कंपनी को इसके बारे में सोचना चाहिए था, क्योंकि इससे रेसलर का विश्वास कम होता है।